Sikandar Box Office Collection Day 16: सलमान खान की सिकंदर एक्शन से भरपूर है. इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे मगर जब ये फिल्म आई तो लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है. सिकंदर को रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं और अब इसने तीसरे सोमवार को सबसे कम कमाई की है. सिकंदर अब 1 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पा रही है. आइए आपको इसके 16वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आईं हैं. सलमान और रश्मिका की जोड़ी को ट्रेलर के बाद अच्छा रिस्पॉन्स मिला था मगर रिलीज के बाद ये जोड़ी फुस्स पड़ चुकी है.
16वें दिन किया इतना कलेक्शनसैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर ने 16वें दिन सिर्फ 26 लाख का कलेक्शन किया है. जो अब तक का सबसे कम कलेक्शन है सिकंदर का. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 109.36 करोड़ हो गया है. सलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ का ही कलेक्शन अब मुश्किल से कर पाएगी. फिल्म के लिए 100 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो गया था.
जाट का पड़ा असरसलमान खान की सिकंदर के कलेक्शन पर सनी देओल की जाट भारी पड़ गई है. जाट 10 अप्रैल को सिनेमघरों में रिलीज हुई है और उसी के बाद से सिकंदर की कमाई लाखों में पहुंच गई है. तीसरे हफ्ते में सिकंदर सिर्फ लाखों में ही कमाई कर रही है.
बता दें फिल्म को कुछ खास रिव्यू नहीं मिले थे. क्रिटिक्स ने फिल्म की कहानी को बहुत ही कमजोर बताया है जिसकी वजह से लोग इसे देखने के लिए नहीं गए हैं. अब फैंस सिकंदर के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि इसे घर बैठे आराम से देख सकें. फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: जब पंकज त्रिपाठी ने सिर पर दुपट्टा डाल किया था ऐसा डांस, ठुमके देख ऑडियंस ने बजाई थी सीटी