Sikandar Box Office Collection Day 11: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ का प्रीमियर ईद के मौके पर रविवार, 30 मार्च को हुआ था. रिलीज से पहले फिल्म का खूब शोर था जिसे देखते हुए लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देगी लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये फिसड्डी साबित हुई. अब तो ये फिल्म बड़ी मुश्किल से आगे बढ़ रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘सिकंदर’ ने रिलीज के 11वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘सिकंदर’ ने 11वें दिन कितनी की कमाई? एआर मुरुगादॉस निर्देशित ‘सिकंदर’ को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है. ना तो ऑडियंस को फिल्म की कहानी पसंद आई ना ही सलमान खान के एक्शन सीक्वेंस. जिसके चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई. हैरानी की बात ये है कि सलमान खान की ईद रिलीज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देती हैं लेकिन ‘सिकंदर’ इस मामले में फीकी साबित हुई. हालांकि रिलीज के तीन दिन फिल्म ने ठीक ठाक कर ली थी लेकिन इसके बाद तो ये सिंगल डिजीट में सिमट गई. अब दूसरे हफ्ते में ‘सिकंदर’ के लिए चंद करोड़ कमाना भी मुश्किल हो रहा है. इस फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और ये अपने बजट वसूलने से कोसो दूर है. इन सबके बीच फिल्म के भारत में कलेक्शन की बात करें तो
- ‘सिकंदर’ ने पहले हफ्ते में 90.25 करोड़ की कमाई की थी.
- इसके बाद छठे दिन फिल्म ने 3.5 करोड़ और 7वें दिन 4 करोड़ कमाए.
- 8वें दिन ‘सिकंदर’ ने 4.75 करोड़ और 9वें दिन 1.75 करोड़ का कारोबार किया.
- 10वें दिन ‘सिकंदर’ का कलेक्शन 1.5 करोड़ रुपये रहा.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के 11वें दिन 1.35 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘सिकंदर’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 107.10 करोड़ रुपये हो गई है,
‘सिकंदर’ की कमाई पर जाट लगाएगी ब्रेक‘सिकंदर’ की बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरी हालत है. फिल्म अब घिसट-घिसट कर आगे बढ़ रही है और बडी मुश्किल से चंद करोड़ का कलेक्शन कर रही है. वहीं अब 10 अप्रैल को यानी गुरुवार को सिनेमाघरों में सनी देओल और रणदीप हुड्डा की 'जाट' रिलीज हो गई है. 'जाट' का काफी क्रेज देखा जा रहा है ऐसे में इस फिल्म के आने से ‘सिकंदर’ की कमाई पर पूरी तरह ब्रेक लगने वाला है.