Sikandar Box Office Collection Day 1: सलमान खान की तूफानी फिल्म सिकंदर आज यानी 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को गजनी वाले डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस ने बनाया है और लोगों को उम्मीद थी कि फिल्म बिल्कुल वैसी ही होगी जैसी फिल्में वो बनाते हैं. हालांकि, फिल्म का रिव्यू कुछ और ही कह रहा है.

फिल्म को रिलीज हुए अभी कुछ घंटे ही हुए हैं और फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क पर अपडेट होते जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर डाली है. साथ ही, ये भी जानेंगे कि क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर और विक्की कौशल की फिल्म छावा का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं.

सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 11 बजे तक 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को थिएटर्स पर उतरे अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और फिल्म एक तरफ से इस साल रिलीज हुई हर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने को बेताब दिख रही है.

सैक्नल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें रात तक इजाफा होता रहेगा और हम समय-समय पर इसमें अपडेट करते रहेंगे.

सिकंदर ने तोड़ा एल2: एम्पुरान का रिकॉर्ड

सलमान खान की सिकंदर से 3 दिन पहले रिलीज हुई मलयालम फिल्म एल2 एम्पुरान सलमान खान की फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के सामने अभी से छोटी नजर आने लगी है. बता दें कि सैक्निल्क के मुताबिक, मोहनलाल की इस फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ का कलेक्शन किया था. सलमान खान की फिल्म अब इससे आगे निकल चुकी है.

सिकंदर ने तोड़े कई बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड

सिर्फ छावा और स्काई फोर्स को छोड़कर इस साल रिलीज हुई ज्यादातर बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप रहीं. सिकंदर ने ऐसी तमाम फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को बॉक्स ऑफिस पर आते ही तोड़ दिए हैं. इनमें बैडऐस रविकुमार, आजाद, लवयापा, मेरे हस्बैंड की बीवी, फतेह और इमरजेंसी जैसी तमाम फिल्में शामिल हैं.

छावा को पीछे कर देगी सिकंदर?

सैक्निल्क के मुताबिक, इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर विक्की कौशल की छावा ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सिकंदर की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पहले ही दिन 32 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, फिल्म को मिले रिव्यू और अभी तक के कलेक्शन को देखकर ऐसा लग नहीं रहा है.

सिकंदर का बजट और स्टार कास्ट

सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला जैसे मेकर्स का साथ मिला है. फिल्म को गजनी, अकीरा और हॉलीडे जैसी फिल्म बनाने वाले एआर मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान-रश्मिका मंदाना के अलावा प्रतीक बब्बर, बाहुबली एक्टर सत्यराज और शरमन जोशी भी हैं. फिल्म को 200 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनाकर नॉर्थ और साउथ दोनों जगह रिलीज किया गया है.

और पढ़ें: Sikandar OTT Deal: नेटफ्लिक्स ने सस्ते में खरीद लिए 'सिकंदर' के स्ट्रीमिंग राइट्स, सलमान की फिल्म कितने में बिकी? डील की डिटेल्स जानें