Rashmika Mandanna Vacation Photos: बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. जिसमें वो बॉलीवुड के दबंग सलमान खान संग नजर आई. वहीं अब अपने बर्थडे से पहले एक्ट्रेस वेकेशन पर पहुंची हैं. जहां से कुछ फोटोज उन्होंने फैंस के साथ शेयर की. इन फोटोज को देखकर अब यूजर्स एक्ट्रेस से फोटोग्राफर का नाम पूछ रहे हैं.

पूल किनारे ब्रेकफास्ट एंजॉय करती दिखीं रश्मिका

रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन से तीन खूबसूरत फोटोज शेयर की. इन फोटोज में रश्मिका पूल किनारे अपने ब्रेकफास्ट एंजॉय करती नजर आई. साथ ही एक्ट्रेस कैमरे के लिए पोज भी कर रही हैं. फोटोज में वो ब्लैक आउटफिट में नजर आई. उन्होंने सिर पर एक टोपी भी लगाई. जिसमें वो बेहद क्यूट लग रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस की फोटोज में उनकी खूबसूरती की तारीफ होने से ज्यादा ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये किसने खिंची हैं.

यूजर्स ने रश्मिका से पूछे ऐसे-ऐसे सवाल

दरअसल रश्मिका मंदाना अपनी फिल्मों के साथ लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. खबरें हैं कि एक्ट्रेस साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर चोरी-छुपे वेकेशन और डेट पर जाते हुए भी स्पॉट हुए हैं. ऐसे में रश्मिका के लेटेस्ट वेकेशन की तस्वीरें देख अब उनके कमेंट सेक्शन में पूछ रहे हैं कि, ‘विजय कहां हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘फोटोग्राफर कौन है.’ इसके अलावा एक ने लिखा, ‘फोटोज शायद विजय ने ही खिंची है..’

इस फिल्म में दिखीं रश्मिका मंदाना

वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना हालिया रिलीज फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ नजर आई. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.  

ये भी पढ़ें -

Bhojpuri Films: बेहद कम बजट में बनी थी भोजपुरी सिनेमा की ये फिल्में, रिलीज होते ही की छप्परफाड़ कमाई