IPL 2025 Opening Ceremony: IPL 2025 की शुरुआत धमाकेदार होने वाली है. इसमें खुद एक टीम के मालिक शाहरुख खान से लेकर सिकंदर एक्टर सलमान खान और बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हो सकती हैं. आईपीएल का 18वां सीजन तड़कता भड़कता होने वाला है. साल में ऐसा एक बार ही होता है जब इंडियन्स को सबसे ज्यादा पसंद दो अलग-अलग चीजों का कॉम्बिनेशन एक साथ देखने को मिलता है.
क्रिकेट को लेकर दीवानगी और बॉलीवुड के लिए प्यार फैंस के दिलों में बसता है. और आईपीएल के दौरान इन दोनों का संगम देखने लायक होता है. इस बार भी ऐसा ही होता दिखेगा जब रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का प्रमोशन करते नजर आएंगे. चलिए जानते हैं आईपीएल की रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी में क्या-क्या खास होने वाला है.
कब कहां और कितने बजे होगा IPL 2025 का इनॉग्रेशनआईपीएल के 18वें सीजन का इनॉग्रेशन 22 मार्च 2025 को शाम 6 बजे शुरू होगा. इस इवेंट के लिए कोलकाता का ईडन गार्डेन चुना गया है. इसी दिन आईपीएल का पहला मैच शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा.
बॉलीवुड सितारों के साथ शुरू होगा जश्नइस इवेंट में कई बॉलीवुड सितारे शामिल होने की रिपोर्ट है. इनमें से शाहरुख खान, सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े नाम हैं. शाहरुख खान वैसे भी केकेआर के मालिक हैं, जो पिछले आईपीएल सीजन्स के दौरान भी अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए मैच में शिरकत करते रहे हैं.
सलमान खान से आईपीएल और आईपीएल से सिकंदर को होगा फायदाउनके अलावा, सलमान खान की सिकंदर वैसे भी इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इसका इंतजार कई सालों से हो रहा है. इसका प्रमोशन करते सलमान खान भी जब यहां दिखेंगे तो उनके फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं होगा. और इसका फायदा सिकंदर को भी हो सकता है और उनकी फिल्म को मिलने वाले रिस्पॉन्स में और इजाफा हो सकता है.
ग्लोबल पहुंच बनेगी आईपीएल कीतो वहीं प्रियंका चोपड़ा की मौजूदगी आईपीएल को दुनियाभर में और मशहूर करने का काम करेगी. प्रियंका चोपड़ा कई अमेरिकन सीरीज और हॉलीवुड फिल्मों में अहम रोल निभाती दिख चुकी हैं. बेवॉच, क्वांटिको और सिटाडेल से वो दुनियाभर में पहचान बना चुकी हैं.
ये स्टार्स भी लगाएंगे चार चांदइनके अलावा, छावा एक्टर विक्की कौशल से लेकर संजय दत्त और अरिजीत सिंह, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर जैसे बड़े चेहरे भी ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे और परफॉर्म भी करेंगे. खबर है कि अमेरिकी बैंड वन रिपब्लिक भी यहां पर अपनी परफॉर्मेंस के साथ माहौल को और मस्त करने आ सकता है.
आईपीएल सीजन 18 के बारे मेंइस सीजन में 74 मैच होने हैं. 22 अप्रैल से शुरू ये महामुकाबला 25 मई 2025 तक चलेगा. ये मैच भारत के अलग-अलग 13 स्टेडियम में खेले जाएंगे. जिसे आप जियोहॉस्टार पर घर बैठे देख सकते हैं.
और पढ़ें: 'छावा' ने आज तोड़ दिया बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म 'जवान' का रिकॉर्ड!