Sidhu Moose Wala Murder Case: इस साल मई के महीने में पंजाब के मशहूर सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की सरेआम गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से पुलिस और जांच एजेंसियां लगातार आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई हैं. साथ ही एनआईए (NIA) जैसी बड़ी जांच एजेंसी भी सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच कर रही हैं. इस बीच अब अपडेट ये आ रहा है कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से उनकी करीबी दोस्त और पंजाबी सिंगर अफसाना खान ( Afsana Khan) का नाम जुड़ता दिख रहा है. खबरों के अनुसार एनआईए ने अफसाना से इस मामले में पूछताछ की है.


एनआईए ने अफसाना खान से की पूछताछ


बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और पंजाब की जानी मानी सिंगर अफसाना खान के नाम से सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है. लाइव हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक नेशनल इन्वेस्टिगेशन एंजेसी (NIA) की ओर से अफसान खान को समन किया गया है. जिसके तहत मगंलवार को अफसान से सिद्धू मूसेवाला केस को लेकर करीब 5 घंटों तक लंबी पूछताछ की गई है. बताया जा रहा है कि एनआईए को शक है कि कहीं न कहीं जिस लड़की (अफसाना खान) को सिद्धू अपनी मुंहबोली बहन मानते थे, उसका कनेक्शन सिद्धू के मर्डर केस है. ऐसे में आने वाले समय में अफसाना खान से और भी पूछताछ की जा सकती है. इसके अलावा रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि हो सकता है कि अफसाना खान का लिंक अप बंबीहा गैंग से भी हो. 


अफसाना को थी धमकी भरे फोन कॉल्स की जानकारी


सिद्धू मूसेवाला सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) को अपनी दोस्त से ज्यादा मुंहबोली बहन मानते थे. सिद्धू मूसेवाला और अफसाना खान ने कई सारे गाने साथ मिलकर भी किए. खबरों की मानें तो सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) ने धमकी भरी फोन कॉल्स की कथित जानकारी अफसाना खान को भी दी थी. इतना ही नहीं सिद्धू मूसेवाला ने अपना आखिरी गाना 'जंदी वार' भी अफसाना खान के साथ गाया था. हालांकि कोर्ट ने इस गाने पर रोक लगा दी है. बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान के बहुचर्चित शो बिग बॉस 15 में अफसाना खान नजर आईं थीं.


यह भी पढ़ें- Thank God से पहले इन फिल्मों पर लग चुका है धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, PK से 'आदिपुरुष' तक ये फिल्में हैं शामिल