सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'मरजावां' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म के अच्छे प्रदर्शन से सिद्धार्थ भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि सिद्धार्थ की पिछली कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी जिन्हें लेकर उन्हें काफी स्ट्रगल भी करना पड़ा. हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने शुरुआती दिनों और स्ट्रगल के बारे में खुलासा किया है.
सिद्धार्थ ने हाल ही में पिंकविला से बात करते हुए बताया कि उनका दिल्ली से मुंबई जाना और वहां अपना करियर बनाना उनके लिए आसान नहीं था. सिद्धार्थ ने बताया कि जब वो पहली बार मुंबई आए थे तो उन्हें एक प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस में रहना पड़ा था और वो सोफे पर सोया करते थे. सिद्धार्थ ने बताया कि उन्हें उनकी मॉडलिंग एजेंसी के जरिए एक फिल्म का ऑफर मिला था. इसी फिल्म के लिए ऑडिशन देने के बाद वो मुंबई पहुंचे थे. हालांकि किन्ही कारणों से उन्हें उस फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था.