Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.  जैसलमेर में होने वाली कपल की प्री वेडिंग और वेडिंग को लेकर लगातार दिलचस्प जानकारियां सामने आ रही हैं. अब सिद्धार्थ-कियारा की संगीत सेरेमनी से जुड़ी अपडेट्स भी आ गई हैं. बताया जा रहा है कि कपल की संगीत सेरेमनी को स्पेशल बनाने के लिए फैमिली मेंबर्स ने भी खास तैयारी की है.

संगीत सेरेमनी में बजेंगे कई बॉलीवुड के पॉपुलर ट्रैकइस साल की सबसे बड़ी शादी (सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी) राजस्थान में होगी. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कपल ने अपनी शादी के लिए जैसलमेर में महलनुमा सूर्यगढ़ महल होटल बुक किया है. सिद्धार्थ और कियारा के परिवार 4 फरवरी को आलीशान रिजॉर्ट पहुंचेंगे, जबकि कपल वहां 5 फरवरी को पहुंचेगा .वहीं सिद्धार्थ और कियारा की संगीत सेलिब्रेशन भी बेहद खास होने वाला है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कपल के फैमिली मेंबर्स ने स्पेशल परफॉर्मेंस की तैयारी की है. वहीं संगीत सेरेमनी के लिए बॉलीवुड के कई पॉपुलर ट्रैक की लिस्ट बनाई गई है. इनमें काला चश्मा से लेकर बिजली, रंगिसारी, डिस्को दीवाने और नचदे ने सारे को प्लेलिस्ट में एड किया गया है.

गेस्ट में शाहिद से लेकर ईशा अंबानी का नाम शामिलसिद्धार्थ और कियारा की ड्रीमी वेडिंग में लगभग 125 करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे. गेस्ट लिस्ट में करण जौहर, शाहिद कपूर, कैटरीना और विक्की कौशल, मनीष मल्होत्रा, ईशा अंबानी और सलमान खान जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं.

सिद्धार्थ-कियारा ने अभी रिलेशनशिप को नहीं किया ऑफिशियलशादी की तमाम बातों के बावजूद सिद्धार्थ और कियारा ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. बताया जाता है कि 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे से इश्क हो गया था.  कपल पिछले कुछ सालों से डेटिंग कर रहे हैं और अब अपने रिश्ते को शादी का नाम देने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Sidharth Malhotra को अपनी दुल्हनियां कियारा की एक बात बिल्कुल नहीं है पसंद, बोले- उसकी आंखों में हमेशा...