Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Sangeet: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी से पहले आज दोनों की संगीत सेरेमनी सूर्यगढ़ पैलेस में होने वाली है. आज कियारा और सिद्धार्थ की संगीत सेरेमनी होने वाली है. जिसको लेकर बड़ी धूमधाम से तैयारियां हो रही हैं. अब इनके संगीत को लेकर एक मजेदार फैक्ट सामने आया है. 


करण-शाहिद देंगे खास परफॉर्मेंस


रिपोर्ट्स के मुताबिक सिड-कियारा के संगीत में करण जौहर और शाहिद कपूर एक खास गाने पर परफॉर्म करने वाले हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर कॉफी विद करण के 7वें सीजन का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इसमें करण और शाहिद, कियारा को प्रॉमिस करते दिख रहे हैं कि वो उनकी शादी में देवदास के गाने 'डोला रे डोला' डांस करेंगे.


कॉफी विद करण सीजन 7 के एक एपिसोड में कियारा अपने कबीर सिंह को-स्टार शाहिद कपूर के साथ शो में नजर आईं थी. वहां, करण ने कियारा से उनकी शादी के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह और शाहिद, 'देवदास' फिल्म के 'डोला रे डोला' गाने पर माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की तरह परफॉर्म करेंगे.






जब शाहिद ने यह सुना तो उन्होंने कमेंट किया 'हो गया' और तीनों खूब हंसे. दिलचस्प बात यह है कि अब शाहिद और करण दोनों को जैसलमेर में देखा गया है, हम यह जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि वे वास्तव में किस गाने पर थिरकते हैं. कियारा मनीष मल्होत्रा की दुल्हन बनने जा रही है क्योंकि मशहूर फैशन डिजाइनर को भी अभिनेता के साथ जैसलमेर के लिए रवाना होते हुए देखा गया था. मनीष ने हल्दी और संगीत जैसे अन्य समारोहों के लिए दूल्हा और दुल्हन दोनों के आउटफिट भी डिजाइन किए हैं. कियारा की मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता उन्हें उनकी शादी के लिए ब्राइडल लुक देंगी, वहीं सेलेब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा इस खास दिन के लिए पहले ही जैसलमेर पहुंच चुकी हैं.


 यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: शादी से पहले ही सिड-कियारा के बच्चे को लेकर हुई भविष्यवाणी, ऐसी रहेगी कपल की मैरिड लाइफ