Sidharth Kiara Wedding: ‘शेरशाह’ जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में एक ड्रीमी वेडिंग की थी. इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी कई प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं और इसे कैप्शन दिया, "अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हम अपनी जर्नी के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं." वहीं न्यूली वेड कपल ने 9 फरवरी को दिल्ली में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए इंटीमेट रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की.


मुंबई में 12 फरवरी को सिड-कियारा का रिसेप्शन
सिद्धार्थ के दिल्ली वाले घर में सारी रस्में-रिवाज निभान के बाद मिस्टर एंड मिसेज मल्होत्रा ​​11 फरवरी को मुंबई के लिए रवाना होंगे और रविवार 12 फरवरी को साउथ मुंबई के एक आलीशान होटल में अपने बॉलीवुड दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. सिड-कियारा के मुंबई रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड ऑनलाइन वायरल हो रहा है और इसमें डेट, टाइम और लोकेशन जैसी डिटेल्स सामने आई हैं. रिसेप्शन रात 8:30 बजे से सेंट रेजिस होटल में होगा.


मुंबई में सिड-कियारा के रिसेप्शन पार्टी की गेस्ट लिस्ट
 
मुंबई रिसेप्शन कौन-कौन गेस्ट शामिल होगा इसकी जानकारी भी सामने आ गई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक क्लोज सॉर्स ने बताया, "सिद्धार्थ और कियारा अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, भूषण कुमार, मीरा राजपूत, शाहिद कपूर, करण जौहर, और कई और सेलेब्स के रिसेप्शन पार्टी  में आन की उम्मीद हैं."


 






कियारा ने फिल्मी अंदाज में ली थी ब्राइडल एंट्री
सिद्धार्थ और कियारा की जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी बेहद रॉयल थी.  कियारा ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिज़ाइन किया गया लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना था. वहीं सिद्धार्थ ने अपने बिग डे पर आइवरी शेरवानी पहनी थी. बीते दिन सिड-कियारा ने अपनी शादी की वरमाला सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में  कियारा ने फिल्मी अंदाज में ब्राइडल एंट्री लेती नजर आई थीं. इसके बाद सिद्धार्थ के पास जाते हुए कियारा ने दिल खोलकर डांस भी किया. जैसे ही कियारा उनके पास पहुंची, कपल ने एक-दूसरे को गले लगाया और एक-दूसरे को माला पहनाई. कपल ने परफेक्ट किस के साथ वरमाला सेरेमनी को सील कर दिया. 


 






ये भी पढ़ें: -Karan On Struggle: बिजनेस ठप्प, छिन गया घर... फिर पेट पालने के लिए इस एक्टर ने किए ऐसे जतन, सालों बाद छलका दर्द