Sidharth Kiara Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधे थे. फिलहाल दोनों की शादी के बाद की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया छाए हुए हैं. जैसलमेर एयरपोर्ट से वायरल हो रही तस्वीरों में ‘मिशन मजनू’ एक्टर सिद्धार्थ के हाथों में मेहंदी लगी हुई नजर आई.


सिद्धार्थ ने कियारा के नाम की लगी मेहंदी की फ्लॉन्ट
दरअसल बुधवार को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने शादी के बाद पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दी थी. न्यूली ब्राइड कियारा ब्लैक वेलवेट ट्रैकसूट में सिंदूर, मंगलसूत्र और चूड़ा पहने हुए नजर आईं. जबकि सिद्धार्थ ने कैजुअल लुक कैरी किया था. इस दौरान सिद्धार्थ ने अपनी हथेली पर डिजाइन की गई मेहंदी, 'Ki' को भी फ्लॉन्ट किया.






दिल्ली में आज सिड-कियारा की रिसेप्शन पार्टी
अपनी शादी के तुरंत बाद, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​अपनी रिसेप्शन पार्टी के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. बीती शाम न्यूली वेड कपल मीडिया से भी मुखातिब हुआ. इस दौरान दोनो रेड आउटफिट में नजर आए. शेरशाह जोड़ी ने मीडिया को मिठाई भी बांटी. वहीं  9 फरवरी 2023 यानी आज न्यूली वेड कपल दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा. इसके बाद सिद्धार्थ और कियारा 10 फरवरी को मुंबई पहुंचेंगे यहां. स्टार कपल 12 फरवरी को इंडस्ट्री के अपने फ्रेंड्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे.






शादी में सिड-कियारा ने मनीष मल्होत्रा के आउटफिट पहने थे
अपनी शादी के लिए कियारा आडवाणी और उनके डार्लिंग हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने मनीष मल्होत्रा ​​का आउटफिट पहना था. जबकि जाम्बियन पन्ने से सजी डायमंड ज्वैलरी के साथ कियारा एम्प्रेस रोज़ लहंगे में काफी अट्रैक्टिव लह रही थीं. कियारा ने पिंक चूड़ा और ट्रेंडी कलीरे में एक मॉर्डन ब्राइड नजर आईं. दूसरी ओर, सिद्धार्थ गोल्डन शेरवानी में डैपर लग रहे थे।


ये भी पढ़ें:-Sidharth Kiara Photos: ससुराल पहुंचीं कियारा आडवाणी ने पैपराजी को बांटी शादी की मिठाई, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें