Sidharth Kiara's Wedding List: बॉलीवुड के कई लव बर्ड्स पिछले कुछ वक्त में शादी के बंधन में बंधे हैं. इस लिस्ट में एक नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का नाम भी शामिल है, जिनकी शादी की तैयारियों पर अक्सर चर्चे होते रहते हैं. वहीं अब खबर है इनकी शादी की गेस्ट लिस्ट सामने आ गई है, जिसके बाद से आलिया भट्ट का नाम चर्चा में आ गया है.


कियारा सिद्धार्थ की शादी में नहीं आएंगी आलिया?
रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेडिंग लिस्ट में सबसे पहला नाम करण जौहर का फाइनल हुआ है. इनके अलावा विक्की कौशल, कटरीना कैफ, वरुण धवन, जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के भी शामिल होने की उम्मीद है. वैसे अब तक सामने आए नामों की लिस्ट में कहीं भी आलिया भट्ट का जिक्र नहीं हैं. सोशल मीडिया पर लोगों का ऐसा मानना है कि उन्हें कपल की ओर से इनविटेशन नहीं है.


आलिया को अपनी ब्राइड्समेड बनाना चाहती थीं कियारा
बताते चलें कि कॉफी विद करण 7 के एक एपिसोड में कियारा आडवाणी से जब करण जौहर ने पूछा था कि वह अपनी शादी में ब्राइड्समेड के लिए किसे चुनना चाहेंगी, जिसपर एक्ट्रेस ने आलिया का नाम लिया था. यह सुनकर उस वक्त शो में मौजूद शाहिद कपूर और होस्ट करण. दोनों ही हैरान रह गए थे. बता दें कि अपनी डेब्यू फिल्म स्टूडेंड ऑफ द ईयर के दौरान सिद्धार्थ और आलिया ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया था.


सिद्धार्थ कियारा का वेडिंग वेन्यू
इस कपल की शादी को लेकर खबरें थीं की साल 2022 के आखिर में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामेंगे. वहीं अब रिपोर्ट्स हैं कि दोनों अप्रैल 2023 मे सात फेरे लेंगे. वेडिंग वेन्यू के लिए चंडीगढ़ का ओबेरॉय सुखविलास तय किया गया है. शादी के बाद मुंबई में कुछ खास लोगों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा. फिल्हाल तो दोनों अपने-अपने वर्क फ्रंट पर बिजी हैं.


सिद्धार्थ जहां 'योद्धा', 'मिशन मजनू' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वहीं कियारा के पास 'गोविंदा नाम मेरा', 'सत्य प्रेम की कथा' और 'RC15' जैसी फल्में हैं.


यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan को अपना बेटा मानते थे Dilip Kumar, 'ट्रेजेडी किंग' की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर जानिए ये रोचक किस्सा