Siddharth Malhotra Remembers Captain Vikram Batra: विक्रम बत्रा 1999 में कारगिल युद्ध में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए. आज यानी 7 जुलाई को उनकी 26वीं पुण्यतिथि है. इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शहीद विक्रम बत्रा को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया.
'शेरशाह' को याद कर उन्हें दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी फिल्म शेरशाह में कप्तान विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था. आज उनकी 26वीं पुण्यतिथि पर एक्टर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें याद किया. अभिनेता ने रियल लाइफ शेरशाह की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'कैप्टन विक्रम बत्रा अपनी कहानी हमें आज भी प्रेरणा देती है. थैंक्यू, हम ताकत का असली मतलब समझाने के लिए. हम आपको इस दिन याद कर रहे हैं जब आपने देश के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया.'
आज भी रियल लाइफ 'शेरशाह' को याद करता है देशकैप्टन विक्रम बत्रा ने 1999 के कारगिल युद्ध में अपने देश के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया. उन्हीं परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की आज 26वीं पुण्यतिथि है. 7 जुलाई को महज 24 साल की उम्र में भारत के लिए लड़ते–लड़ते वो शहीद हो गए.
उन्हें मृत्युपरांत परमवीर चक्र, भारत का सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता सम्मान दिया गया. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो उन्होंने फिल्म शेरशाह में कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल बखूबी निभाया था.
अब ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है. अभिनेता कि वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म परम सुंदरी 25 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जाह्नवी कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगी. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स ने बनाया है.