Sidharth Malhotra On Shershaah 2 Years completion: दो साल पहले, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने एक ऐसी जर्नी  शुरू की थी जिसने न केवल उनके करियर को बुलंदी पर पहुंचा दिया बल्कि दर्शकों के दिलों में भी बसा दिया. ऑइकॉनिक कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाना सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए गर्व करने का मौका बन गया. इस कैरेक्टर ने उन्हें एक रियल हीरो की लाइफ में गहराई से उतरने का मौका दिया.


अपने रोल के लिए सिद्धार्थ का कमिटमेंट भी काबिलेतारीफ रहा .उन्होंने बत्रा की भावना, साहस और समर्पण को दर्शाते हुए खुद को इस कैरेक्टर में गहराई तक डुबो दिया था. वहीं आज फिल्म "शेरशाह" ने अपनी रिलीज के दो साल पूरे कर लिये हैं.  इसकी रिलीज की यादें अभी भी ताजा हैं और इसे दर्शकों से जो प्यार मिला, वह अब भी बरकरार है. फिल्म के दो साल पूरे होने पर फिल्म के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है.


सिद्धार्थ ने 'शेरशाह' के दो साल पूरे होने पर लिखा इमोशनल नोट
शनिवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'शेरशाह' की याद में हिंदी में एक इमोशनल नोट लिखा. उन्होंने लिखा, “ 12 अगस्त 2023, जिंदगी एक कलाकार को बहुत कम बार ही ऐसे मौके देती है जब वो किसी ऐसे किरदार को जी सके जो अमर हो चुका है, आसमान में चमकते सूरज की तरह. अब आप इसे इत्तेफाक समझें या मेरी खुशनसीबी, मुझे भी ये खूबसूरत मौका ‘शेरशाह’ से मिला.''


सिद्धार्थ ने आगे लिखा, “ कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को जीना मुझे जिंदगी से और ज्यादा जोड़ गया. उनकी बारिकियां, उनकी बेबाकी, उनका देश प्रेम, उनका जुनून, मैं उनके हर हिस्से से जुड़ता गया और इस लंबे सफर के बाद शेरशाह आपके सामने आई. 2 साल पहले आज ही के दिन शेरशाह को आप सभी ने किसी अपने की तरह गले से लगाया था और जब जब यह तारीख मेरे सामने आती है तो दिल बस एक बात कहता है ये दिल मांगे मोर.आपका शेरशाह ”


 






सिद्धार्थ की पोस्ट पर पत्नी कियारा ने किया रिएक्ट
सिद्धार्थ की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की पत्नी और शेरशाह की को-एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हार्ट इमोजी पोस्ट किया है. वहीं एक फैन ने लिखा, "सिड...आपने इस फिल्म में जो किया है उसकी सराहना करना कभी बंद नहीं कर सकते...इस किरदार को जीने के लिए धन्यवाद..सभी सिनेमा प्रेमियों की ओर से धन्यवाद."


ये भी पढ़ें- सनी देओल की Gadar 2 को मिली 40 करोड़ की ओपनिंग! सलमान खान बोले- ढाई किलो का हाथ बराबर...