नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की आने वाली फिल्म 'अय्यारी' की रिलीज डेट को एक बार फिर से बदल दिया गया है. दरअसल, फिल्म की रिलीज को महज एक हफ्ता भी नहीं बचा है लेकिन अभी तक फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. जिसके कारण मेकर्स को ये निर्णय लेना पड़ा. हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए इस बात पर मुहर लगा दी है कि फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है. अब ये फिल्म 9 की जगह 16 फरवरी को रिलीज होगी.


 


ये दूसरी बार है जब इस फिल्म की रिलीज डेट को बदला गया है. दरअसल, सबसे पहले ये फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन 'पद्मावत' और 'पैडमैन' से क्लैश के कारण 'अय्यारी' के मेकर्स ने 9 फरवरी को रिलीज के लिए चुना. इसके बाद 'पद्मावत' से क्लैक के कारण अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'पैडमैन' की रिलीज को बदलकर 9 फरवरी कर दिया था. जिसके बाद ये ही माना जा रहा था कि 'अय्यारी' के 'पैडमैन' के साथ क्लैश होने पर बॉक्स ऑफिस पर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.


'पद्मावत' ने तोड़ा शाहरुख खान की 'हैपी न्यू ईयर' का रिकॉर्ड, अब 'चेन्नई एक्सप्रेस' की बारी


फिलहाल 'पैडमैन' से क्लैश के कारण नहीं बल्कि सेंसर बोर्ड की प्रक्रिया के कारण फिल्म मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को बदलकर 16 फरवरी तय किया है. फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर रिलीज कर दिए गए है जिनसे साफ है कि ये फिल्म सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी के साथ राकुल प्रीत अहम रोल निभाती नजर आने वाली है.


Video: दीपिका पादुकोण ने फिर से कराया रॉयल फोटोशूट, सब्यासाची ने पोस्ट की तस्वीरें


सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज वाजपेयी और राकुल प्रीत इस फिल्म का काफी समय से जवरदस्त प्रनोशन करने में लगे हुए हैं. इसके लिए 26 जनवरी को फिल्म की टीम ने भारत पाकिस्तान के अचारी बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया था. खैर अब फिल्म को 'पैडमैन' के साथ क्लैश से भी बचा लिया गया है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब कितना धमाल मचा पाती है.