Dhadak 2 Release Date Out: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' आखिरकार रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म इसी साल पर्दे पर आने वाली है जिसकी रिलीज डेट खुद फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने कर दी है. करण ने 'धड़क 2' के नए पोस्टर्स रिलीज किए हैं . वहीं फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठते हैं नेटिजन्स ने फिल्म मेकर को ट्रोल कर दिया है.

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर 'धड़क 2' के दो पोस्टर शेयर किए हैं. एक फोटो में सिद्धांत चतुर्वेदी का चेहरा दिख रहा है और दूसरे में तृप्ति डिमरी नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ फिल्म मेकर ने कैप्शन में फिल्म की रिलीज डेट शेयर की है. उन्होंने लिखा है- मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो... तो लड़ना. 'धड़क 2' आ रही है सभी सिनेमाघरों में, 1 अग्सत 2025 को. 

'धड़क 2' का पोस्टर देखते ही यूजर्स ने किया ट्रोल'धड़क 2' साल 2018 की फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. ऐसे में 'धड़क 2' के पोस्टर्स और रिलीज डेट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स करण जौहर को फ्लॉप फिल्म का सीक्वल लाने के लिए ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'पहली वाली धड़क भी कौन सी हिट थी जो दूसरी बना रहे हो?' दूसरे ने लिखा- 'प्लीज रीमेक्स बनाना बंद करो.' एक और यूजर ने कमेंट किया- प्लीज हमें मायूस नहीं करना. इसके अलावा एक शख्स ने कहा- 'फिर से पकाने के लिए पार्ट 2 बना दिया.'

'धड़क 2' की स्टारकास्ट पर भड़के फैंसकुछ नेटिजन्स 'धड़क 2' की स्टारकास्ट पर भी मायूस होते दिख रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- 'बिलकुल नहीं, जाह्नवी और ईशान ने किरदार और फिल्म के साथ न्याय किया था. कोई भी और इसके साथ इतना न्याय नहीं कर सकता.' दूसरे ने लिखा- 'गलत फैसला लिया है. कम से कम तृप्ति डिमरी को नहीं लेना चाहिए था.'