बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी अचानक हुई मौत से पूरा देश हैरान हो गया. उनके फैंस सोशल मीडिया पर अक्सर उनसे जुड़ी, तस्वीरें और वीडियो को शेयर कर उन्हें आज भी याद करते हैं. इनमें उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी शामिल हैं. वह सुशांत सिंह राजपूत के नाम से तरह-तरह मुहीम चला रही है. श्वेता भी अक्सर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
इसी क्रम में उन्होंने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर एक सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर शेयर की है. यह एक दो तस्वीरों कोलाज है. पहली तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत ट्रीडमिल पर चल रहे हैं और उन्होंने अपनी पीठ पर एक भारी वजन पकड़ हुआ. वहीं. दूसरी तस्वीर फिल्म केदारनाथ की है, जिसमें उन्होंने सारा अली खान को पीठ पर लादा हुआ है.
100 प्रतिशत देते थे सुशांत
इस बारे में बताते हुए श्वेता का कहना है कि सुशांत जो भी करते थे वह 100 प्रतिशत करते थे. उन्होंने सुशांत के लिए न्याय की भी मांग की. उन्होंने लिखा,"भाई जो भी करते थे, उसमें अपना 100 प्रतिशत देते थे. अब न्याय और क्रांति भी 100 प्रतिशत विश्वास के साथ होगी." इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी और हैशटैग के साथ जस्टिट फोर सुशांत सिंह राजपूत लिखा है.
यहां देखिए श्वेता सिंह कीर्ति का इंस्टाग्राम पोस्ट-