सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 3 महीने पूरे हो चुके हैं. उनके जीजा विशाल कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में प्यारा सा ब्लॉग लिखा है. उन्होंने इस ब्लॉग में सुशांत सिंह राजपूत को 'टिपिकल प्रोटेक्टिव भाई' बताया है. उन्होंने लिखा कि जब वह और श्वेता सिंह कीर्ति कॉलेज में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया तब सुशांत ने उनसे उनकी बहन के लिए नीयत के बारे में पूछा था.


विशाल कीर्ति ने कहा उन्होंने सुशांत को सुनिश्चित किया की वह उनकी बहन के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी गंभीर है, लेकिन वह(सुशांत) तभी आश्वस्त हुए जब विशाल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बाद 2007 में उनकी बहन से शादी करने के लिए अमेरिका से भारत आए. विशाल ने अपने फेसटाइम बातचीत के एक स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया. उन्होंने खुलासा किया कि अमेरिका में रहने के बाद से वे सुशांत के साथ वीडियो कॉल पर कैसे बात करते थे. उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत के बाद  उनका परिवार 'आंशिक' रूप से ट्रॉमा में हैं.


यहां पढ़िए विशाल कीर्ति का पूरा ब्लॉग





श्वेता सिंह कीर्ति की अपील


सुशांत की याद में श्वेता सिंह कीर्ति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुशांत के फैंस से 1000 पौधे लगाने की अपील की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,"हमें कल के कैंपेन प्लाट फोर एसएसआर के बारे में नहीं भूलना है. मैं आपको सुशांत के लिए पौधा लगाते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकती हूं. हमारे स्टार को याद करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता है."


सुशांत की याद में 1 लाख से ज्यादा पौधे
इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि यह सुशांत का 50 में से 11 सपना था. श्वेता सिंह कीर्ति ने कुछ देर पहले एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि सुशांत की याद में दुनियाभर में 1 लाख से ज्यााद पौधे लगाए गए. इसके लिए उन्होंने फैंस का आभार व्यक्त किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा,"एक लाख से ज्यादा पौधे दुनिया भर में लगाए गए. सुशांत के लिए पौधे लगाने पर आप सभी का धन्यवाद."


Black Buck Poaching Case: जोधपुर कोर्ट का आदेश- 28 सितंबर को पेश हों सलमान खान