What The Hell With Navya: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अक्सर बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या के साथ मस्ती करती हुई नजर आती हैं. तीनों जब भी साथ में बैठकर बात करती हैं तो किसी ना किसी बात पर हंसती नजर आती हैं या तो किसी सीरियस टॉपिक पर अपनी राय देती नजर आती हैं. जया बच्चन, श्वेता और नव्या तीनों मिलकर एक पॉडकास्ट लेकर आई थीं. जिसमें तीनों गर्ल्स टॉक करती नजर आती थीं वहीं कई बार रिलेशनशिप के बारे में बात करती नजर आती हैं.


पॉडकास्ट वॉट द हेल नव्या 2 का तीसरा एपिसोड आने वाला है. इस एपिसोड का प्रोमो नव्या ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें तीनो मिलकर स्किन और हेयर केयर रुटीन के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. इसी दौरान श्वेता ने बताया कि वो मां कि किस आदत से बहुत परेशान रहती थीं.


जया की इस आदत से चिड़ती थीं श्वेता
वीडियो में श्वेता अपनी मां जया के बेकार हेयर केयर के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. वो कहती हैं उन्हें मां का अनियन जूस (प्याज का जूस) लगाना पसंद नहीं था. वो कहती हैं- सबसे खराब लगता था जब मां बालों में प्याज का जूस लगाया करती थीं. प्याज के जूस की स्मैल से दरवाजे से ही पता चल जाता था. श्वेता की ये बात सुनकर जया बच्चन हंसने लगती हैं.






श्वेता ये स्किन केयर रुटीन करती हैं फॉलो
श्वेता ने वीडियो में बताया कि वो स्किन केयर रुटीन फॉलो करती हैं. उनके दिन की शुरुआत फेसवॉश से होती है. उसके बाद वो टोनर लगाती हैं और उसके बाद ही मॉइश्चराइजर लगाती हैं.


चैन ने नहीं सो पाती नव्या
श्वेता ने शो में बताया कि 'वो अभी भी एक बच्चे की तरह सोती हैं.' इसके बाद नव्या ने कहा कि 'उनकी नींद कभी पूरी नहीं होती है. वो अच्छे से नहीं सो पाती हैं.' नव्या की बात का नानी जया जवाब देती हैं. वो कहती हैं- आप हमेशा अगले दिन को लेकर परेशान रहती हैं इसकी वजह से आपको अच्छे से नींद नहीं आती है.


बता दें पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में जया, श्वेता और नव्या डेटिंग और रिलेशनशिप के बारे में बात करती नजर आईं थीं. जया बच्चन ने नव्या को रिलेशनशिप को लेकर सलाह भी दी थी.


ये भी पढ़ें: इमरान हाशमी संग किया डेब्यू, लेकिन एक घटना ने बर्बाद कर दिया था इस एक्ट्रेस का करियर, अब जी रही ऐसी जिंदगी