Shweta Bachchan Birthday Party: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन बीते दिन 50 साल की हो गईं. श्वेता ने अपने पचासवें बर्थडे के मौके पर अपने घर पर ग्रैंड पार्टी होस्ट की थी. इस मौके पर बच्चन फैमिली सहित बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी श्वेता की खुशियों में शामिल होने पहुंचे थे. हालांकि श्वेता के बिग डे पर उनकी भाभी ऐश्वर्या राय और भतीजी आराध्या कहीं नजर नहीं आईं. जिसके बाद एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है कि भाभी ऐश्वर्या और ननद श्वेता के बीच कुछ ठीक नहीं लग रहा है.


बेटी के बर्थडे बैश में शामिल हुए अमिताभ-जया
श्वेता बच्चन ने 17 मार्च को अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी. बेटी के जन्मदिन की पार्टी में जया बच्चन और अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए. ये पार्टी अमिताभ के बंगले जलसा में होस्ट की गई थी.  इस दौरान जया और अमिताभ बच्चन की गाड़ी में बैठे हुए की तस्वीरें अब खूब वायरल हो रही हैं.


नव्या के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धांत ने भी की पार्टी में शिरकत
वहीं श्ववेता की बेटी नव्या नवेली नंदा ने अपनी मां की बर्थडे पार्टी में रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धांत चतुर्वेदी को भी इनवाइट किया था. सिद्धांत इस दौरान व्हाइट कलर की शर्ट पर कैप लगाए हैंडसम दिख रहे हैं. वहीं श्वेता की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नंदा के अफेयर की अफवाहें भी तेज हो गई हैं. दोनों को कईं बार एक साथ स्पॉट किया गया है. हालांकि दोनों ने ही अभी तक अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है. 






सुहाना खान  भी श्वेता को बर्थडे विश करने पहुंची थीं
इस दौरान शाहरुख खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान भी श्वेता के बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं. सुहाना व्हाइट कलर की टीशर्ट पहने काफी स्टाइलिश लग रही थीं. बता दें कि सुहाना ने श्वेता के बेटे अगस्त्य नंदा संग द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस दौरान दोनों के अफेयर के खूब रूमर्स उड़े थे.


ये सेलेब्स भी हुए शामिल
बता दें कि श्वेता की बर्थडे पार्टी में अनन्या पांडे से लेकर गौरी खान, आर्यन खान, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सीमा खान, सुजैन खान, महीप कपूर, करण जौहर सहित कईं सेलेब्स पहुंचे थे. वहीं फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने श्वेता की पार्टी से कईं इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. 










ननद की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंची भाभी ऐश्वर्या राय
वहीं श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी में जिस बात ने हर किसी का ध्यान खींचा वो ये था कि उनकी भाभी ऐश्वर्या राय और भतीजी आराध्या बच्चन कहीं नजर नहीं आए. ना ही ऐश्वर्या ने अपनी ननद को सोशल मीडिया पर बर्थडे ही विश किया. जिसके बाद एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है कि ऐश्वर्या के अपनी ससुरालवालों के साथ रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में बच्चन फैमिली और उनकी बहू ऐश्वर्या साथ पहुंचे थे. 


 


यह भी पढ़ें :  स्नैक वेनम केस में Elvish Yadav की गिरफ्तारी पर Munawar Faruqui ने किया रिएक्ट, कह डाली ये बात