मुंबई: बड़े पर्दे पर स्पर्म डोनर से लेकर गंजे नौजवान और 'गे' का किरदार निभाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि वे उन्हीं फिल्मों का चयन करते हैं, जो अलग तरह की होती हैं. आयुष्मान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का प्रमोशन कर रहे हैं.

आयुष्मान ने कहा, "मेरे लिए सफलता का मापदंड इस पर तय नहीं होता है कि किस प्रोजेक्ट ने कितने पैसे कमाए हैं. मैं एक ऐसे काम के निकाय को भी छोड़ सकता हूं, जिस पर मुझे गर्व होता है, क्योंकि मैं उन सिनेमा के लिए खड़ा होता हूं जो अलग है, जो आपको सोचने के लिए मजबूर करती है. मैं चाहता हूं कि दर्शक हमेशा सोचें कि मैं उन्हें अलग सिनेमा देने के लिए खतरा उठाता हूं."

आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में एक गे का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ जीतेंद्र कुमार नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा गजराज राव और नीना गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं. इसका निर्देशन हितेश केवलिया ने किया है और इसकी कहानी भी उन्होंने ने ही लिखी है.

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है. ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. आयुष्मान अपने फिल्मी करियर में कुछ अलग तरह की फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. वो अपनी हर फिल्म के साथ दर्शकों को हैरान कर देते हैं. ऐसा ही उन्होंने इस बार भी किया है.

आयुष्मान खुराना को हाल ही में हुए 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म 'आर्टिकल 15' के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटीक के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...