Shreya Ghoshal Lost Her Voice: जानी-मानी सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने अपनी मधुर आवाज और गायकी से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है. उन्होंने भारतीय सिनेमा को एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट गाने दिए हैं. वहीं हाल ही में सिंगर ने एक हौरान कर देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि एक कंसर्ट के बाद उनकी आवाज़ पूरी तरह चली गई थी.


श्रेया घोषाल हाल ही में यूएस टूर पर गई थीं, जहां उन्होंने कई शहरों में कॉन्सर्ट किए. हालांकि उन्हीं में से एक कॉन्सर्ट के बाद उनकी आवाज़ चली गई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है.


आज बेहद इमोशनल हूं- श्रेया
श्रेया ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो नोट शेयर किए. उन्होंने अपने पहले नोट में लिखा, “आज बेहद ही इमोशनल हूं. मैं अपने बैंड, अपने फैम, अपनी A टीम से बहुत प्यार करती हूं, जिन्होंने अच्छे और बुरे दिनों दोनों में मेरा साथ दिया है, शाइन करने में मेरी मदद की है चाहें जो कुछ भी हो.”


श्रेया ने अपनी दूसरी स्टोरी में लिखा, “पिछली रात ऑरलैंडो में कॉन्सर्ट के बाद मेरी आवाज पूरी तरह चली गई थी. मेरे शुभचिंतकों की दुआओं और मेरे डॉक्टर (डॉ. समीर भार्गव) के अच्छे इलाज के बदौलत मुझे मेरी आवाज़ वापस मिली औऱ उसके बाद नूययॉर्क एरिना के तीन घंटे के कंसर्ट में मैं गा सकी.”



टूर के लिए किया शुक्रिया
बहरहाल, श्रेया घोषाल के शेयर किए इस नोट से साफ है कि उनकी आवाज चली गई थी, लेकिन अब वो बिल्कुल ठीक हैं. बता दें, उनका यूएस टूर अब खत्म हो चुका है. इस टूर के खत्म होने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर टीम के साथ एक फोटो शेयर करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया.


ये तो सभी जानते हैं कि श्रेया घोषाल (Shreya Ghosal) का नाम हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर्स में शुमार है. उनके बारे में बताया जाता है कि उन्होंने बेहद ही छोटी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था और आज उनका नाम हाईएस्ट पेड़ सिंगर्स में शामिल है.






यह भी पढ़ें-


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम मुनमुन दत्ता का जर्मनी में हुआ एक्सीडेंट, ट्रिप छोड़कर भारत लौटीं एक्ट्रेस