बॉलीवुड के गलियारों से इन दिनों लगातार शादी की खबरें आ रही हैं. हाल ही में कृति सैनन की बहन नुपुर सेनन शादी के बंधन में बंधी हैं. उनकी शादी की फोटोज़ अभी ठीक से किसी ने देखी भी नहीं थीं कि बॉलीवुड से एक और एक्ट्रेस की शादी की खबरों से सोशल मीडिया भर गया. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर हैं. बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि श्रद्धा कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ शादी जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. अब इस खबर पर उनके भाई सिद्धांत कपूर का भी रिएक्शन आ गया है.
दरअसल, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें थीं कि श्रद्धा कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रही हैं. अब इन खबरों पर श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर का भी रिएक्शन आ गया है और अपने रिएक्शन में सिद्धांत ने इस खबर को सिरे से नकार दिया है. सिद्धांत ने ऐसी एक पोस्ट पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया. जिसमें उन्होंने हंसने वाली और हैरान रह जाने वाली इमोजी के साथ लिखा, 'ये तो मेरे लिए भी न्यूज़ है'.