इंतजार खत्म हुआ और मेकर्स ने 'बागी 3' की लीड एक्ट्रेस का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म में एक बार फिर श्रद्धा कपूर की एंट्री हो गई है. इस सीरिज की पहली फिल्म 'बागी' 2016 में रिलीज हुई थी जिसमें टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म में दोनों ही जबरदस्त एक्शन करते दिखे थे.
आज मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए 'बागी 3' में श्रद्धा कपूर के कास्ट किए जाने का ऐलान किया. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने आज सोशल मीडिया पर लिखा कि श्रद्धा कपूर का इस फ्रैंचाइजी में स्वागत है.
आपको बता दें कि 'बागी' फ्रैंजाइज़ी की पहली फिल्म साल 2016 में रिलीज़ हुई थी. 'बागी 2' पिछले साल रिलीज़ हुई थी. 'बागी 2' में टाइगर के साथ दिशा पाटनी नज़र आई थीं. 'बागी 2" में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था और यह साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म में से एक थी, ऐसे में अब हर किसी की नज़रे फ़िल्म के तीसरे भाग पर टिकी है.
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने 'बागी 2' के ट्रेलर लांच के दौरान ही 'बागी 3' की घोषणा की थी जिसमें टाइगर ही मुख्य भूमिका में होंगे. इसे भी अहमद खान ही डायरेक्ट करेंगे.