Dinesh Vijan Controversial Comment On Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर को 'स्त्री' और 'स्त्री 2', दोनों में ही दर्शकों ने काफी पसंद किया. लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे 'स्त्री' में श्रद्धा को कास्ट करने की वजह बताते दिखे हैं. अमर कौशिक ने बताया है कि दिनेश विजान ने एक्ट्रेस की 'चुड़ैल जैसी हंसी' की वजह से उन्हें फिल्म में लिया था.

कोमल नाहटा के साथ एक इंटरव्यू में अमर कौशिक ने कहा- 'श्रद्धा की कास्टिंग का क्रेडिट पूरी की पूरी दिनेश विजान को जाता है. वो श्रद्धा के साथ किसी फ्लाइट में आ रहे थे और वो फ्लाइट में उनको मिली थी. तो उन्होंने बोला, अमर वो जब हस्ती है ना तो एकदुम 'स्त्री' की तरह, एकदुम चुड़ैल की तरह हस्ती है, सॉरी श्रद्धा. तो ऐसा कुछ बोला था उन्होंने. चुड़ैल बोला था या कुछ और मैं श्योर नहीं हूं. तो मैं जब उन्हें मिला तो सबसे पहले मैंने उनको बोला हंसो.'

श्रद्धा कपूर के फैंस भड़के दिनेश विजान के श्रद्धा कपूर पर किए गए कमेंट पर एक्ट्रेस के फैंस भड़क गए हैं. एक यूजर ने अमर कौशिक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'पहले तो उन्होंने श्रद्धा कपूर के फेम, डेडीकेशन और दर्शकों के प्यार का इस्तेमाल स्त्री 2 को प्रमोट करने और इसे बड़ी सफलता दिलाने के लिए किया, लेकिन अब वो उनकी बेइज्जती कर रहे हैं? श्रद्धा को अब उन्हें छोड़ देना चाहिए! वो एक बेहतर टीम और कलीग्स की हकदार हैं.'

'उनके नाम पर फिल्म का प्रमोशन किया और अब बकवास कर रहे हैं'
एक और फैन ने वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- 'श्रद्धा या किसी भी सेलिब्रिटी को एक तरफ रख दें, लेकिन नेशनल टेलीविजन पर किसी के बारे में ऐसी बातें कहना मजाक नहीं है, खासकर जब आप एक ए-लिस्टर सेलेब के बारे में बात कर रहे हों.' इसके अलावा एक फैन ने लिखा- 'पहले अपार, अब वो?! क्या ये कोई नया चलन है जहां उसकी अपनी फिल्मों के पुरुष उसे पब्लिकली बेइज्जत करते हैं? आप अपनी लीडिंग एक्ट्पेस के बारे में इस तरह बात करते हैं? पहले उन्होंने उनके नाम पर फिल्म का प्रमोशन किया और उसके बाद बकवास कर रहे हैं. श्रद्धा बेहतर टीम के सदस्यों की हकदार हैं.'

'स्त्री' के दोनों पार्ट्स रहे सुपरहिटबता दें कि 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री' एक सुपरहिट फिल्म थी. 2024 में इस फिल्म का सीक्वल 'स्त्री 2' रिलीज हुआ था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 597 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था. अब 2027 में फिल्म का तीसरा सीक्वल आएगा.

ये भी पढ़ें: Ramnavmi 2025: राम नवमी पर अक्षरा सिंह ने घर में रखा कन्या पूजन, बच्चों को अपने हाथों से परोसा खाना, देखें तस्वीरें