हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' और 'स्त्री 2' को दर्शकों ने खूब पसंद किया. ऐसे में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. अब फैंस को ''स्त्री 3'' का इंतजार है लेकिन इसे पहले स्त्री का एनिमेटेड वर्जन पर्दे पर दस्तक देना वाला है. ये फिल्म बच्चों और फैमिली के लिए होगी. इसकी जानकारी खुद श्रद्धा कपूर ने दी है.

Continues below advertisement

26 सितंबर को मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म 'थामा' का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस दौरान फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजान के साथ साथ श्रद्धा कपूर भी पहुंचीं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि दिनेश विजान एनिमेटेड फिल्म 'छोटी स्त्री' लेकर आ रहे हैं. खास बात ये है कि 'छोटी स्त्री' का क्लाइमैक्स 'स्त्री 3' को लिंक करेगा.

कब रिलीज होगी 'छोटी स्त्री'?श्रद्धा कपूर ने इवेंट के दौरान कहा- 'जब डीनो (Dinesh Vijan) ने मुझे इस बारे में बताया तो मैंने कहा कि सच आपका नाम दिनेश विजन (Vision) ही होना चाहिए.' बता दें कि एनिमेटेड फिल्म 'छोटी स्त्री', 'स्त्री 3' से 6 महीने पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 'स्त्री 3' साल 2027 में रिलीज होगी जिसकी अनाउंसमेंट मैडॉक फिल्म्स पहले ही कर चुका है.

Continues below advertisement

'छोटी स्त्री' में दिखेगी 'स्त्री 3' की झलकवहीं दिनेश विजान ने फिल्म को लेकर बताया- 'छोटी स्त्री का आखिरी सीन 'स्त्री 3' से जुड़ा होगा. उन्होंने कहा सबसे एक्साइटिंग पार्ट ये है कि छोटी स्त्री, स्त्री 3 के एक सीन के साथ खत्म होगी. ये एनिमेशन से लाइव एक्शन का ट्रांजिशन होगा और ये इस सवाल का भी जवाब देगा कि स्त्री के पीछे की असल कहानी क्या है.'

'थामा' की रिलीज डेट'थामा' के बारे में बात करें तो फिल्म एक हॉरर लव स्टोरी है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंडाना लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी 'थामा' में अहम भूमिका अदा करते दिखाई देंगे. फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है.