नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत केस में हुए ड्रग्स एंगल की जांच कर रही हैं. एनसीबी ने शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा और कैजान को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया है.  एनसीबी ने कोर्ट से शौविक और सैमुअल की  7 दिन की रिमांड की मांग की थी. लेकिन कोर्ट इन दोनों की चार दिन की रिमांड पर भेजा है. यानि शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर के तक एनसीबी की रिमांड पर रहेंगे. इसके अलावा  कैजान को  14 दिन कि न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दिया है.


एनडीपीएस कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को रिया को समन भेजने का आदेश दिया है. इसके बाद एनसीबी अब रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करेगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रिया की शौविक और सैमुअल के बीच आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी.


बता दें कि शौविक चक्रवर्ती की तरफ से रिया के वकील सतीश मानशिंदे बचाव कर रहे थे और वह उनकी एनसीबी की कस्टडी का विरोध कर रहे थे. उन्होंने कोर्ट में कहा कि शौविक का कोई डायरेक्ट कनेक्शन नहीं मिला है. ऐसे में एनसीबी उन्हें रिमांड की मांग नहीं कर सकती है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान कई मुद्दों पर बहस हुई. र्ट में पेश करने से पहले शौविक, सैमुअल, जैद और कैजान का मेडिकल टेस्ट हुआ. इसके साथ ही उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. वहीं, मेडिकल टेस्ट की सभी रिपोर्ट भी सही आई है. रिपोर्ट आने के बाद एनसीबी की टीम चारों लोगों को ले एनडीपीएस कोर्ट के सामने पेश किया.


एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
इन चारो पर एनडीपीएस एक्ट की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20(बी) लगाई गई है. ये धारा ड्रग की खरीद-फरोख्त, ट्रांसपोर्ट और बनाने के मामले में लगाई जाती है. इसके अलावा इन चारों पर एनडीपीएस की धारा 27, 28, 29, 30 लगाई गई है. इनके तहत अपराधिक षडयंत्र और अनाधिकृत तरीके से पैसा कमाने जैसे मामले होते हैं.


दीपेश सावंत सरकारी गवाह
वहीं, इन चारों के अलावा दीपेश सावंत को आज कोर्ट में पेश होना है. एनसीबी ने दीपेश को सरकारी गवाह बनाया है. एनसीबी दीपेश को गिरफ्तार नहीं करेगी. बता दें कि शुक्रवार सुबह NCB की 2 अलग अलग टीमों ने शौविक के घर और सैमुअल के घर NDPS एक्ट के तहत सर्च किया था. लगभग 3-4 घंटे की तलाशी के बाद दोनों को अलग अलग गाड़ियों में NCB मुंबई के दफ्तर लाया गया और पूछताछ शुरू की गई.


अब तक 7 लोग हुए है गिरफ्तार
मामले में अब तक कुल सात लोग गिरफ्तार हुए हैं. इनमें अब्बास रमजान अली लखानी, कर्ण अरोरा, जैद वीलांत्रा, अब्दुल बासित परिहार, कैजान इब्राहिम, सैमुअल मिरांडा और शौविक चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार किया है. कैज़न, सैमुअल और शौविक की कोर्ट पेशी आज शनिवार को होगी.


एक्टर अध्ययन सुमन का खुलासा- कई एक्टर को लेते देखा है ड्रग्स, सब जानती हैं कंगना रनौत