Pulwama Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत से पूरे देश में आक्रोश पनप आया है. आम जनता से लेकर बड़े सेलिब्रीटी और राजनेता तक हर कोई आतंक के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और इस हमले की निंदा कर रहा है. इसी कड़ी में मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ और सुरेश रैना पुलवामा हमले के विरोध में रविवार को 24 फिल्म यूनियन ने दो घंटे के लिए प्रदर्शन कर रहे फिल्म मेकर्स और टेकनीशियन के साथ शामिल हो गए.

Pulwama Attack के बाद पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने वालों पर प्रतिबंध लगाएगा FWICE

बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन भी अपनी शूटिंग रोक चुके हैं. इसके साथ ही शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने अपना पाकिस्तार दौरा भी रद्द कर दिया है.

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉईज (एफडब्ल्यूआईसीई) की अगुआई में प्रदर्शनकारियों ने फिल्म निर्माताओं को पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने या पाकिस्तान में उनकी फिल्में रिलीज करने के खिलाफ प्रति भी आगाह किया.

Pulwama Attack में शहीद हुए जवानों के लिए रणवीर सिंह ने अवॉर्ड इवेंट में किया दो मिनट का मौन, ये रहा VIDEO

एफडब्ल्यूआईसीई के प्रमुख सलाहकार अशोक पंडित ने कहा, "संघ पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों काम नहीं करने देगा. इसके साथ ही, हम निर्माताओं को पाकिस्तान में उनकी फिल्में रिलीज नहीं करने देंगे. पाकिस्तान के साथ फिल्म उद्योग से संबंधित कोई व्यापार नहीं होगा."

उन्होंने कहा, "प्रतिबंध (फिल्म निर्माताओं का पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से) का एक कारण यह है कि पाकिस्तान के किसी कलाकार ने इस नरसंहार की निंदा नहीं की. हमें उम्मीद है कि निर्माता, वितरक और संगीत कंपनियां संघ की इन मांगों का समर्थन करेंगे."

Pulwama Attack पर विक्की कौशल का गुस्सा, बोले- ना भूलेंगे ना माफ करेंगे, यहां देखिए Video

उन्होंने कहा, "अगर कोई निर्माता या वितरक सहयोग नहीं करेगा तो एफडब्ल्यूआईसीई उनकी शूटिंग और अन्य कामों का बहिष्कार करेगा." पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर पंडित ने कहा कि उन्हें मनोरंजन जगत में काम नहीं करने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Pulwama Attack में शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार, बताया ऐसे करें दान शहीदों के परिवार वालों को मिला सलमान खान का साथ, ‘BharatKeVeer’ फंड के ज़रिए की मदद