Shoaib Malik-Sana Javed Switzerland Pics: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को तलाक देने के बाद काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. शोएब मलिक ने जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग अपनी दूसरी शादी की अनाउंस की तो नेटिजन्स ने दोनों को खूब ट्रोल किया, जहां शोएब पर बेवफाई के आरोप लगे तो वहीं सना को होम ब्रेकर का टैग दे दिया गया.
शोएब मलिक और सना जावेद शादी के बाद से अब तक ट्रोल होते आ रहे थे. लेकिन हाल ही में उन्हें पहली बार नेटिजन्स की तरफ से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है. दरअसल सना और शोएब ने हाल ही में सोशल मीडिया पर साथ में कुछ फोटोज शेयर किए हैं जिनपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
कपल ने दिए रोमांटिक पोजसना जावेद और शोएब मलिक इन दिनों स्विट्जरलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपने वेकेशन से दो कपल फोटोज शेयर कीं. इन तस्वीरों में व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं. अपने लुक को कपल ने ब्लैक सनग्लासेस के साथ पूरा किया है. इन तस्वीरों में सना-शोएब रोमांटिक पोज देते भी नजर आ रहे हैं.
पहली बार नेटिजन्स ने दिया पॉजीटिव रिस्पॉन्सशोएब मलिक और सना जावेद की इन तस्वीरों को देख फैंस काफी खुश हो गए हैं और भर-भरकर दुआएं दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'अब मुझे लगता है कि कुछ लोग एक-दूसरे के साथ रहने के लिए बने हैं .ऐसा इसलिए नहीं है कि कौन अच्छा है कौन बुरा है. इसलिए हम सभी को लोगों की खुशियों की इज्जत करनी चाहिए और उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए. कम से कम वे खुश दिखें.'
ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार में दिलचस्पी रखती थीं मधुबाला? सायरा बानो ने किया दावा, 64 साल पुराना किस्सा सुना खोले कई राज