Rohit Shetty Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) पिछले काफी दिनों से लगातार सुर्खियों में है. शो की शूटिंग इन दिनों कैपटाउन में चल रही है जो अपने आखिरी पड़ाव पर है. 'खतरों के खिलाड़ी सीजन' के सेट से आए दिन नए-नए फोटो और वीडियो सामने आ रहे है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि शो के सेट पर दो कंटेस्टेंट को बिजली के झटके लगे जिस कारण दोनों ही एक्ट्रेस सेट पर खूब रोई भी हैं.

Continues below advertisement

दरअसल, रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट से उनके टास्क के बारे में समझाते हुए कहते हैं कि कंटेस्टेंट को एक चाबी पाने के लिए एक पिंजरे में हाइना को पार करना होगा. रोहित ने आगे बताया, कंटेस्टेंट को चाबी मिलने के बाद पानी से भरे जाल में रेंगना होगा, जहां नेट में फंसी कुछ और चाबियां होंगी. साथ उस नेट में इलेक्ट्रिक करेंट भी होगा.

इस टास्क को पूरा करने के लिए रोहित शिवांगी जोशी और अनेरी वजानी को चुनते हैं. दोनों ही काफी अच्छे से टास्क को शुरू तो करती हैं, लेकिन आगे जाकर इलैक्ट्रिक जाल में फंस जाती हैं. गीला बदन होने की वजह से दोनों को जोरदार करंट के झटके लगते हैं, जिससे वो रोने लगती हैं.

Continues below advertisement

हालांकि बाद शिवांगी हिम्मत जुटाते हुए आगे बढती हैं और अपना टास्क पूरा कर लेती हैं, लेकिन अनेरी वहीं खूब रोती है. जिसे देख रोहित शेट्टी को उन्हें समझाना पड़ता है. बाद में अनेरी आगे तो बढ़ती हैं लेकिन टाइम पूरा हो चुका होता है.

Eid al-Adha 2022: शाहरुख खान ने बेटे अबराम के साथ फैंस को दी ईदी, सलमान खान ने किया निराश

Tuntun: टुनटुन ने बचपन में देखा मां-बाप और भाई का मर्डर, रिश्तेदारों ने बनाया नौकरानी तो भागकर पहुंच गई थीं मुंबई