शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने खुदा गवाह, आंखें जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम करके अपनी पहचान बनाई है. उनकी की हुईं फिल्मों को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं.

लेकिन हाल ही में उन्होंने पिंकविला संग हुए एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए एक अजीब और डरावने हादसे का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि एक बार शूटिंग के दौरान लोगों को लगने लगा कि उनकी मौत हो गई है, यहां तक कि ये खबर अखबार की हेडलाइन भी बन गई थी.

जब लोग सोचने लगे कि शिल्पा मर चुकी हैं 

ये बात तब की है जब शिल्पा फिल्म रघुवीर की शूटिंग कर रही थीं. उस समय वो कुल्लू-मनाली में थीं और उनके साथ एक्टर सुनील शेट्टी भी शूट कर रहे थे. उस वक्त मोबाइल फोन नहीं थे, इसलिए उनके पापा होटल में बार-बार फोन कर रहे थे, लेकिन बात ही नहीं हो पा रही थी. उसी समय एक अखबार में एक खबर छपी की शिल्पा शिरोडकर को गोली मार दी गई है. 

ये खबर पढ़कर उनके घरवाले बहुत डर गए थे. जब शिल्पा शिरोडकर को ये पता चला कि उनके फोन में उनके पापा की 20-25 मिस्ड कॉल थीं.

प्रमोशन का हिस्सा थी ये अफवाह

बाद में जब शिल्पा को इस बात की सच्चाई पता चली तो मालूम चला कि ये सब फिल्म के प्रमोशन के लिए किया गया था. शिल्पा को पहले तक इस पब्लिसिटी स्टंट के बारे में कोई जानकारी नहीं थीं. उन्होंने बताया कि उस समय कोई पीआर नहीं होता था और न कोई कुछ बताता था. उन्हें फिर बाद में जाकर पता चला कि ऐसा भी कुछ हुआ है. 

हालांकि वो इस बात को जानकर ज्यादा नाराज नहीं हुईं थीं क्योंकि फिल्म उस वक्त ठीक-ठाक चल गई थी. फिल्म रघुवीर साल 1995 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 6 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

इनके वर्कफ्रंट की अब बात करें, तो बता दें कि इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1989 में फिल्म भ्रष्टाचार से की थी. बाद में उन्होंने टीवी शो में भी काम किया था. उसके बाद फिर वो साल 2024 में सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 18 में भी नजर आई थीं.