शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में शामिल थीं. उन्होंने कई सुपरस्टार संग काम किया और ब्लॉकबस्चर फिल्में भी दीं. उनकी शानदार फिल्मों में ‘हम’, ‘आँखें’, गोपी-किशन और ‘खुदा गवाह’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. हालांकि अभिनेत्री ने अपने करियर के पीक पर बॉलीवुड छोड़ दिया था और विदेश में जा बसी थीं. वहीं अब एक इंटरव्यू मं शिल्पा शिरोडकर ने फिल्में छोड़ने की असल वजह का खुलासा किया है.

करियर के पीक पर क्यों शिल्पा शिरोडकर ने छोड़ दी थी फिल्मेंपिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में, शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि अपरेश रंजीत (एक बैंकर और डबल एमबीए) से शादी करने से उनकी ज़िंदगी बदल गई थी. शादी के बाद वह न्यूज़ीलैंड चली गईं और उन्हें इस फैसले पर कभी पछतावा नहीं हुआ. अभिनेत्री ने कहा, "मुझे ब्रेक लेने का कोई अफसोस नहीं है. मुझे बिजी ना रहने की कमी खलती है, लेकिन मैंने एक बहुत ही प्यारे, अच्छे और सिंपल इंसान से शादी की और यही मेरे लिए अपनी ज़िंदगी शुरू करने के लिए ज़रूरी था." उन्होंने ये भी कहा, "दुर्भाग्य से, मैंने भारत छोड़ दिया और इसीलिए मेरे लिए काम जारी रखना मुश्किल हो गया था."

 

मुंबई छोड़ विदेश में क्यों बसी शिल्पा शिरोडकरशिल्पा ने बताया कि अपने पति से मिलने के बाद मुंबई छोड़ने का फैसला उनके लिए आसान हो गया था. उन्होंने कहा, "मैं मुंबई कभी नहीं छोड़ना चाहती थी क्योंकि मैं अपने माता-पिता के बहुत करीब थी, लेकिन फिर मेरी मुलाक़ात मेरे पति से हुई और डेढ़ दिन के अंदर ही मैंने उन्हें हां कह दिया." उन्होंने आगे कहा, "वह पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले थे... मुझे उनकी ईमानदारी इतनी पसंद आई कि मुझे यह भी नहीं सूझा कि मैं क्या कर रही हूं."

10वीं फेल हैं शिल्पा शिरोडकरअभिनेत्री ने अपनी एजुकेशन को लेकर भी हैरान करने वाला खुलासा किया. शिल्पा ने बताया. "मैं दसवीं फेल हूं. मेरे पति एक बैंकर हैं. उनके पास डबल एमबीए है और वे बहुत पढ़े-लिखे हैं. मैंने उनके सामने कभी खुद को छोटा महसूस नहीं किया." शिल्पा ने आगे कहा, "मैं उनसे और उनके कलिग्स से हर चीज़ के बारे में बात कर सकती हूं."

 

क्या शादी के बाद शिल्पा को मिले थे फिल्मों के ऑफरशादी के बाद फिल्मों के ऑफर मिलने के सवाल पर शिल्पा ने कहा, "वो दौर ऐसा नहीं था जब महिलाओं को शादी के बाद रोल मिलते थे... मैं इतनी बड़ी स्टार नहीं थी. लोग खुश थे कि गई तो गई." बता दें कि शिल्पा  ने सालों बाद सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन से भारतीय टीवी पर कमबैक किया था. शो में उनकी मौजूदगी को काफी पसंद किया गया थ.

ये भी पढ़ें:-Saiyaara Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में ‘सैयारा’ ने किया टॉप, चार दिन में हिट हुई फिल्म, जानें कितना कमा लिया मुनाफा