बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने 'सुपरहीरो' पति राजकुंद्रा को उनके 44वें जन्मदिन के मौके पर को बधाई दी. शिल्पा ने वीडियो का एक कोलाज इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें उनकी, उनके पति और बेटे की साझा तस्वीरें हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे माइ कूकी, यू आर किंग ऑफ माइ हार्ट, मैन ऑफ माइ ड्रीम एंड लव ऑफ माइ लाइफ."

उन्होंने आगे कहा, "तुम सबसे अच्छे पिता, बेटे, भाई और पति हो.. और मैं एक भाग्यशाली महिला हूं. भगवान तुम्हारे सभी सपनों को पूरा करे क्योंकि तुम हर खुशी के हकदार हो." शिल्पा ने वर्ष 2009 में राज कुंद्रा से शादी की थी. मई 2012 में शिल्पा ने बेटे वियान राज कुंद्रा को जन्म दिया था.

शिल्पा के इस खूबसूरत पोस्ट पर राज कुंद्रा ने भी कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है. राज कुंद्रा ने कमेंट किया, "इसके लिए शुक्रिया.. बस कर पगली रूलाएगी क्या." राज के इस कमेंट को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि शिल्पा और राज की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं.

बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के लिए खास पार्टी का भी आयोजन किया था जिसका वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा और शिल्पा की बहन शमिता दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में राज इस सेलिब्रेशन को देखने के बाद काफी सरप्राइज दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी एनिवर्सरीज और हर त्यौहार को काफी शानदार तरीके से सेलिब्रेट करती हैं. हाल ही में उन्होंने गणेश उत्सव भी काफी जबरदस्त अंदाज में सेलिब्रेट किया था. इसकी काफी सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही थीं.