बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अब भले ही फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन अपने फैशन सेंस और लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. दरअसल शिल्पा अब सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं एक सक्सेफुल बिजनेस वुमन और फिटनेस आइकन भी हैं. यही वजह है कि वो अपने दम पर करोड़ों की संपत्ति बना चुकी हैं, हालांकि एक्ट्रेस के पति भी अमीरी के मामले में बिल्कुल कम नहीं हैं, यहां हम आपको दोनों की नेटवर्थ से रूबरू करवा रहे हैं. जानिए दोनों में से कौन ज्यादा अमीर हैं.
क्या है शिल्पा शेट्टी के इनकम सोर्स?
- शिल्पा की मोटी कमाई फिल्मों के जरिए ही होती है. लेकिन इसके अलावा एक्ट्रेस रियलिटी शो में जज के तौर पर भी तगड़ी फीस वसूलती हैं.
- उनकी कमाई का एक जरिए ब्रांड्स एंडोर्समेंट भी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस का अपना एक फैशन ब्रांड DreamSS भी है.
- शिल्पा ने फिटनेस ऐप Simple Soulful भी शुरू कर रखी है. इससे भी एक्ट्रेस की हर साल मोटी कमाई होती है.
कितनी है शिल्पा शेट्टी की नेटवर्थ?
- शिल्पा शेट्टी मुंबई के फेमस रेस्टोरेंट बास्टियन की सह-मालकिन हैं, जिसमें उन्होंने 2019 में 50% हिस्सेदारी ली थी.
- एक्ट्रेस ने Mamaearth जैसी ब्रांड्स में भी निवेश किया हुआ है.
- नेटवर्थ की बात करें तो Financial Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा करीब 150 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.
- शिल्पा शेट्टी के पास फेरारी पोर्टोफिनो एम, मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS600, लोटस इलेट्रे, और लैंड रोवर रेंज रोवरजैसी लग्जरी कारें हैं.
- शिल्पा का मुंबई के जुहू में एक आलीशान सी फेसिंग बंगला है. इसके कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जाती है.
राज कुंद्रा की नेटवर्थ कितनी है?
बात करें शिल्पा के पति राज कुंद्रा की तो वो भी अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए काफी फेमस हैं. यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. एक वक्त था जब वो सड़कों पर पश्मीना शॉल बेचते थे. लेकिन आज राज एक सक्सेफुल बिजनेसमैन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज 2,800 करोड़ के मालिक हैं. उनके पास मुंबई के अलावा लंदन में एक आलीशान विला है. इसके अलावा भी राज की कई लग्जरी प्रॉपर्टीज हैं. इस हिसाब से राज अपनी वाइफ शिल्पा शेट्टी से अमीरी में कई गुना आगे हैं.
ये भी पढ़ें -