अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को उनकी फिजिकल हैल्थ और फिटनेस के लिए जाना जाता है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए वीडियो औऱ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनकी पूरी फैमिली को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. फिलहाल अब उनकी पूरी फैमिली कोरोना से उबर चुकी है. वहीं शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह कोरोना वायरस को हराती हुई दिख रही हैं.
सोशल मीडिया पर सामने इस वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए शिल्पा ने बताया कि इसे उनके बेटे वियान ने उनके लिए बनाया है. जिसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते समय शिल्पा शेट्टी ने लिखा कि 'वियान ने इस वीडियो को बनाकर मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी, जिसमें बताया गया है कि उसकी मम्मी ने COVID-19 से कैसे जंग की. सभी निगेटिव हो गए हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाला समय सभी के लिए कोरोना मुक्त हो.'
बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था. यहां तक उनका बेटा वियाआ और एक साल की बेटी समिशा भी इससे संक्रमित हो गई थी. बस शिल्पा की रिपोर्ट ही नेगेटिव आई थी. ये उनके और उनके परिवार के लिए बहुत ही कठिन वक्त रहा. इस बीच शिल्पा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहीं और अपने परिवार हेल्थ अपडेट देती रही हैं.
शिल्पा शेट्टी ने परिवार के कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद की जानकारी भी दी है और साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने पूरे घर को सेनिटाइज भी करवाया है. शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया और फैंस को घर में सेनिटाइजेशन होते हुए दिखाया. शिल्पा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,"कोविड से रिकवरी के बाद सेनिटाइजेशन."
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म 'हंगामा 2' में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ परेश रावल के साथ मीजान जाफरी को भी देखा जा सकता है. इसके अलावा वह भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और शर्ले सेतिया के साथ अपकमिंग फिल्म 'निकम्मा' में भी दिखाई देंगी.
इसे भी पढ़ेंःDisha Patani के जैसे फिगर की है तमन्ना तो फॉलो करें उनका Diet और Workout रिजीम