Shilpa Shetty Reaction Raj Kundra Case: राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड के हैप्पी मैरिड कपल्स में से एक हैं. ये कपल अक्सर अपने बच्चों के साथ वेकेशन पर जाते रहते हैं. शिल्पा और राज अपनी हैप्पी फैमिली की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया था. राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट कर लिया गया था. वो करीब दो महीनों तक जेल में रहे थे. अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने बताया है कि इस केस का उनके परिवार पर क्या असर पड़ा था.


राज कुंद्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शिल्पा शेट्टी को जब इस केस के बारे में पता चला था तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया था. राज ने कहा- ' ये बहुत भयानक था. लेकिन सौभाग्य से, हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. अगर किसी ने मुझे उसके बारे में कुछ बताया, तो मुझे पता है कि उस पर कितना विश्वास करना चाहिए. जब उसने मामले के बारे में सुना तो वह हंस पड़ी और कहा कि यह सच नहीं है. अगर आप एक साथ घर पर रह रहे हैं और इसमें पोर्न जैसी कोई चीज़ शामिल है, तो आपको पता होगा.'


कई प्रोजेक्ट्स छीन लिए गए
राज ने आगे कहा- इस दौरान शिल्पा के करियर पर बहुत असर पड़ा था. उनसे कई कॉन्ट्रैक्ट और टीवी का काम छीन लिया गया था.


सोशल मीडिया ट्रोल्स पर किया रिएक्ट
राज कुंद्रा को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. उनकी वजह से बच्चों और शिल्पा पर भी लोगों ने खूब निशाना साधा था. राज ने कहा- ये सब इसलिए हुआ क्योंकि मैंने एक सेलिब्रिटी से शादी की है. अगर ऐसा नहीं होता तो मुझे नहीं लगता इसका आधा भी नुकसान हुआ होता. मुझे लगता है वो मुझ पर नहीं बल्कि मेरी पत्नी और बच्चों पर अटैक कर रहे थे. आप मुझपर अटैक करो कोई दिक्कत नहीं लेकिन उन पर नहीं.


ये भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 11: सड़कों पर लगे मनीषा रानी के पोस्टर्स, फैंस का प्यार देख इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, दिखाई अपने डांस की स्ट्रगल जर्नी