Shilpa-Kareena At Sid-Kiara Wedding Reception: बी-टाउन में इन दिनों चर्चाएं सिर्फ न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की हो रही है. गुपचुप डेटिंग के बीच कपल ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. शादी के बाद से ही कपल अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पार्टी कर रहा है. पहले दोनों ने दिल्ली में रिसेप्शन होस्ट की थी और अब उन्होंने मुंबई में ग्रेट ग्रैंड पार्टी रखी.


12 फरवरी 2023 को मुंबई में सिद्धार्थ और कियारा ने बी-टाउन सेलिब्रिटीज के लिए एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में बॉलीवुड से जुड़े हर सितारे ने एंट्री मारी थी. हीरोइनों ने जहां अपने ग्लैमर से पूरी लाइमलाइट बटोरी, तो वहीं एक्टर्स भी स्टाइलिश लुक में दिखे. पार्टी में बॉलीवुड का हुजूम उमड़ पड़ा था. इस बीच शिल्पा और करीना पर सभी की नजरें टिक गईं.


आपस में टकराईं शिल्पा-करीना


शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी सिड-कियारा की पार्टी में रौनक बढ़ाने के लिए पहुंचे थे. दोनों ने एक साथ तो पोज नहीं दिया, लेकिन वे एक-दूसरे से टकरा जरूर गईं. दरअसल, हुआ यूं कि शिल्पा ने पार्टी में स्टनिंग लुक में एंट्री मारी और पैपराजी को पोज दे ही रही थी कि सामने से जल्दबाजी में करीना कपूर बाहर की ओर जा रही थी और शिल्पा से टकरा गईं. उन्होंने प्यार से शिल्पा को गले लगाया और वहां से बाय-बाय कहकर चली गईं.






करीना-शिल्पा का पार्टी लुक


बात करें दोनों हसीनाओं के लुक की तो सभी जानते हैं शिल्पा और करीना बी-टाउन की फैशनिस्टा हैं. पार्टी में उनका ग्लैमर न दिखे तो क्या देखा. करीना कपूर ने पिंक और व्हाइट कलर की सीक्वेंस साड़ी पहनी थी. उन्होंने स्लीक हेयर बन और न्यूड मेकअप से अपने लुक को पूरा किया था. नो-डाउट करीना बहुत ही गॉर्जियस लग रही थीं. वहीं, शिल्पा शेट्टी ने फ्रंट कट साड़ी स्टाइल ड्रेस में पूरी लाइमलाइट बटोर ली. ऊपर से नीचे सिल्वर ड्रेस में शिल्पा की किलर लग रही थीं. एक्ट्रेस ने सॉफ्ट कर्ल हेयर के साथ अपने बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप से खुद की सुंदरता में चार-चांद लगाए थे.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस जीतने पर बोले MC Stan- उस वक्त समझ नहीं आ रहा था रोना चाहिए या हंसना चाहिए