60 करोड़ रुपये के कथित ठगी मामले में कल EOW ने राज कुंद्रा का बयान करीबन 5 घंटो तक दर्ज किया था. अपना बयान दर्ज करवाने में बाद राज कुंद्रा ने अपनी एक स्टेटेमेंट जारी की है जिसमें उन्होंने कहा कि “मैं हाल ही में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा दर्ज एफआईआर से अवगत हूं. मैं ये क्लियर करना चाहता हूं कि जांच के हर फेज में मैंने अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया है और कंपनी के दिसंबर 2016 में लिक्विडेशन में जाने के बाद भी सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध कराए हैं.

Continues below advertisement

हर निर्णय पूरी पारदर्शिता के साथ लिए गए थेराज कुंद्रा ने अपनी स्टेटमेंट में आगे कहा है, " जिस कंपनी की बात की जा रही है, वह एक स्टार्टअप थी. स्टार्टअप का नेचर ही रिस्की होता है, कुछ सफल होते हैं, तो कुछ असफल. इस मामले में हर निर्णय पूरी पारदर्शिता और निदेशक मंडल (Board of Directors) की मंजूरी के साथ लिया गया था, जिसमें दीपक कोठारी के बेटे भी शामिल थे. ये हैरानी की बात है कि नौ साल बाद सवाल उठाए जा रहे हैं, जबकि लिक्विडेशन के समय ऐसा कोई दावा नहीं किया गया था. 

राज कुंद्रा ने आगे कहा, " निवेश को लोन बताने का दावा पहले से ही गलत साबित हो चुका है. पंजीकृत शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट्स अधिकारियों को दिए जा चुके हैं और स्वयं दावेदार की बैलेंस शीट में यह निवेश एसोसिएट के रूप में दर्ज है. सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि दो बार उन्होंने एक ही वर्ष में अपनी राइट ऑफ रिफ्यूजल के तहत कंपनी में निवेश किया. 

Continues below advertisement

नोटबंदी के चलते बंद करना पड़ा था चैनलबेस्ट डील टीवी एक अनोखा सेलिब्रिटी होम शॉपिंग चैनल था, जिसे QVC के मॉडल पर बनाया गया था और इसमें 20 से अधिक बड़े उद्योग विशेषज्ञों और सेलेब्रिटीज़ का समर्थन था, दुर्भाग्य से, 90% कारोबार कैश-ऑन-डिलीवरी पर आधारित था और नोटबंदी के असर से यह चैनल जैसा कि उस समय कई अन्य कंपनियों के साथ हुआ था. बंद करना पड़ा, यह परिस्थितियां किसी के भी नियंत्रण से बाहर थीं.

हमेशा ईमानदारी से किया बिजनेसमैंने हमेशा अपने बिजनेस ईमानदारी और गर्व के साथ किए हैं. आगे भी मैं अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करता रहूंगा और कानूनी उपायों का सहारा लूंगा. मेरा विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी और निराधार आरोप मेरी पहचान या मेरे काम को परिभाषित नहीं कर सकते.”ये भी पढ़ें: यूं ही नहीं पत्नी नताशा के दीवाने हो गए थे वरुण धवन, 'मिसेज धवन' की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी हैं फेल