Shilpa Shetty With Family: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) काफी स्ट्रॉन्ग वुमेन हैं. अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखने वाली शिल्पा हार न मानने में विश्वास रखती हैं और इसलिए वे कई लोगों के लिए इंस्पीरेशन भी हैं. वह हमेशा अपनी लाइफस्टाइल से इम्प्रेस करती रही हैं. बालीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकी शिल्पा की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है.शिल्पा एक फिटनेस फ्रीक और एक आइडियल फैमिली वुमेन भी हैं. वे अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर इन पलों की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.  इन सबके बीच शिल्पा अपने संडे बिंज की मजेदार तस्वीरें और वीडियो भी अपने इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. इन वीडियो में फिटनेस फ्रीक क्वीन जमकर मिठाईयों का लुत्फ उठाती नजर आती हैं. 

फैमिली के साथ स्पॉट हुईं शिल्पा16 अक्टूबर यानी संडे को शिल्पा शेट्टी को अपनी फैमिली के साथ सिटी में एंजॉय करते हुए स्पॉट किया गया था. ब्लू पैंट के साथ व्हाइट टॉप में एक्ट्रेस काफी गॉर्जियस लग रही थीं जबकि उनके हसबैंड राज ब्लैक स्वेटशर्ट और ब्लू डेनिम में काफी हैंडसम लग रहे थे. हालांकि इस बार भी राज ने अपना चेहरा ब्लैक मास्क में छुपाया हुआ था. वहीं शिल्पा और राज के बच्चे, वियान और समीशा ने व्हाइट में ट्विनिंग की थी. शिल्पा की लिटिल प्रिसेस किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. इस बीच, शिल्पा ने अपने आईजी हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा ने अपने बेटे वियान और मां सुनंदा शेट्टी के साथ अपने Binge Session की झलकी दी. हालांकि इस वीडियो में उनकी बेटी और पतिदेव नजर नहीं आए.

दरअसल एक्ट्रेस संडे की छुट्टी के दिन अपने रेस्टोरेंट बैस्टियन पहुंची थीं. वीडियो में एक्ट्रेस को टेस्टी डेजर्ट को निहारते हुए देखा जा सकता है. शिल्पा इस दौरान कुछ स्वीट ट्रीट लेती हैं जबकि अपनी नानी सुनंदा के पास बैठे वियान केक को हैमर से ब्रेक करते हैं. वीडियो इतना मजेदार है कि इसे मिस नहीं किया जा सकता है. आप भी देखें शिल्पा के स्वीट्स ट्रीट का ये वीडियो

शिल्पा ने वर्ल्ड फूड डे किया विशशिल्पा ने अपने संडे बिंज का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ वफल्स विद क्रिम चॉक मिनी मैगनम्स, फ्राइड आइसक्रीम, स्टैक्ड एप्पल स्ट्रडल क्रीप्स, कैंडी फ्लॉस हिट मी के... ये कुछ मेरी फेवरेट चीजें हैं... ला ला ला... शेफ धीरज ने आज का दिन खराब कर दिया. हैप्पी वर्ल्ड फूड डे इंस्टा फैम. ग्रेटिट्यूड के साथ खाओ.”

शिल्पा की हंगामा-2 रही फ्लॉपवर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा की हाल ही में हंगामा -2 फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद निक्कमा को भी दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ अभिमन्यु दसानी नजर आए थे. शिल्पा छोटे पर्दे पर भी सक्रिय रहती हैं. वह कई डांस रिएलिटी शोज में जज के तौर पर नजर आ चुकी हैं. शिल्पा जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी. 

ये भी पढ़ें:-Sanjay Kapoor ने दुबई में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, Farah Khan से लेकर चंकी पांडे तक कई स्टार्स ने पहुंचकर सजाई महफिल