Shilpa Shetty Video: शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपना बर्थडे क्रोएशिया में सेलिब्रेट किया है. उन्होंने अपने बर्थडे की फोटोज और वीडियोज शेयर की थीं. शिल्पा के बर्थडे पर उनकी पूरी फैमिली, राज के पेरेंट्स और शिल्पा की मां भी शामिल हुई थीं. शिल्पा की क्रोएशिया से एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो विदेशी महिला पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं. अब इस वीडियो पर राज कुंद्रा ने रिएक्ट किया है.

वायरल वीडियो 9 जून का है. ये एक रेस्टोरेंट का है जिसमें एक विदेशी लड़की आराम से बैठकर अपना खाना खा रही है वहीं शिल्पा और उसकी टीम तेज आवाज में बात कर रहे हैं. वो विदेशी लड़की उसने धीरे बात करने के लिए कह रही है. शिल्पा वीडियो में कह रही हैं- 'हमसे तुम बात मत करो. हम तुम्हें सुनना पसंद नहीं करते हैं.' वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पर अब राज ने रिएक्ट किया है.

राज कुंद्रा ने पत्नी को किया डिफेंडराज कुंद्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि 'मैंने इस खास मौके के लिए एक साल पहले ही रेस्टोरेंट बुक कर लिया था. हालांकि, वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि एक ही एजेंट के डबल बुकिंग के कारण उनकी रिजर्व टेबल दूसरे ग्रुप को दे दी गई थी.'

राज ने आगे कहा- 'मैं एक ऐसे व्यक्ति की तरह में भी काम करता हूं जिसने रेस्तरां भी चलाए हैं, मुझे इस सिचुएशन से निपटना बेहद निराशाजनक लगा, खासकर तब जब मेरे बुजुर्ग माता-पिता, सास और 20 मेहमान इंतजार कर रहे थे. जो शाम खास होने वाली थी, वह बेवजह ही स्ट्रेसफुल हो गई और जब हमने अपनी चिंताएं जाहिर कीं, तो हमें अचानक चुप रहने के लिए कहा गया, जिससे हमारी निराशा और बढ़ गई.'

शिल्पा के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. हालांकि अब राज से इस पर सफाई दे दी है. शिल्पा शेट्टी का अभी तक इस वीडियो पर रिएक्शन नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: 'पब्लिसिटी स्टंट था', 40 साल छोटी एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा संग अफेयर रूमर्स पर गोविंद नामदेव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे बताए बिना ही..'