Rakup Preet- Jackky Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. रकुलप्रीत अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर जैकी भगनानी से जल्द सात फेरे लेने वाली हैं.  कुलप्रीत की शादी की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं. वहीं, अब तक कई सेलेब्स कपल की शादी अटेंड करने गोवा के लिए रवाना हो चुके हैं. इस बीच रकुलप्रीत और जैकी की शादी को लेकर और भी अपटेड सामने आ रहे हैं. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में काफी धमाल होने वाला है. कपल के प्री वेडिंग फंक्शन में कई सेलेब्स अपने डांस का तगड़ा लगाने वाले हैं. इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम भी सामने आया है. 


रकुलप्रीत-जैकी की शादी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा देंगे परफॉर्मेंस
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबित, शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ रकुलप्रीत और जैकी भगनानी की शादी में परफॉर्में करने वाले हैं. फिलहाल अभी तक इतनी ही जानकारी सामने आई है. लेकिन बता दें कि, राज कुंद्रा जैकी के पिता वासु भगनानी के साथ काफी अच्छी दोस्ती है. ऐसे में वो उनके बेटे की शादी में जमकर धमाल मचाने वाले हैं. वहीं, जैकी ने भी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी में एक जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी.


इसके अलावा शिल्पा और राज के एक करीबी सू्त्र ने भी इस बात को कंफर्म किया है. अब देखना है कि शिल्पा और राज अपनी परफॉर्मेंस से रकुलप्रीत और जैकी की शादी में कितना धमाल मचा पाते हैं. लेकिन इस खबर से शिल्पा के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. 



कब सात फेरें लेगें रकुलप्रीत और जैकी भगनानी
बता दें कि, रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लेने वाले हैं. कपल की शादी के लिए कई सेलेब्स गोवा के लिए रवाना हो गए हैं, जिन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया है. वहीं, कपल ने हाल ही में गोवा रवाना होने से पहले मुंबई में एक ढोल नाइट होस्ट की थी. इस ढोल नाइट में होने वाली दुल्हन अपने परिवार के साथ जैकी के घर जाती स्पॉट हुई थीं. गोवा पहुंचने के बाद कपल के प्री वेडिंग फंक्शन स्टार्ट हो जाएंगे, जिसके बाद रकुलप्रीत और जैकी 21 फरवरी को गोवा में सात फेरें लेगें. 

यह भी पढ़ें: हीरे से लेकर सोने तक बेशकीमती जेवरों की मालकिन हैं अंबानी परिवार की औरतें, देखें कलेक्शन