Shilpa Shetty Dance Video: रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी इसी साल 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की शादी को एक महीना हो गया है और अब भी उनका शादी और प्री-वेडिंग फंक्शन की अनसीन तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं. जहां पहले कपल अपनी शादी की अनसीन फोटोज शेयर की थीं वहीं अब शिल्पा शेट्टी ने जैकी भगनानी और रकुलप्रीत सिंह के संगीत सेरेमनी से अपना डांस वीडियो शेयर किया है.


शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे पति राज कुंद्रा के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों ऑल ब्लैक लुक में खूब जच रहे हैं. इस दौरान शिल्पा ब्लैक हाई स्लिट स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने दिखाई दीं तो वहीं राज कुंद्रा भी ब्लैक कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं. दोनों ने जैकी और रकुलप्रीत की संगीत में हॉले हॉले हो जाएगा प्यार गाने पर जमकर भांगड़ा किया.






'15 साल पहले किया वादा हुआ पूरा...'
पति राज कुंद्रा संग जैकी और रकुलप्रीत की संगीत से अपना डांस वीडियो शेयर करते शिल्पा शेट्टी ने लिखा- '#SundayBinge के साथ भांगड़ा का भरपूर डोज. हमारे संगीत सेरेमनी में डांस करने वाले जैकी से 15 साल पहले किया गया वादा निभाते हुए. नहीं पता था कि पति राज कुंद्रा इस सुपर से ऊपर परफॉर्मेंस के साथ मुझे कड़ी टक्कर देंगे. हम आपसे प्यार करते हैं जैकी भगनानी और रकुलप्रीत सिंह.'


दो रीति-रिवाजों से हुई थी जैकी-रकुलप्रीत की शादी
बता दें कि रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने गोवा में पंजाबी और सिंधी रीति-रिवीजों से शादी की थी. कपल एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधा था. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.    


ये भी पढ़ें: करिश्मा कपूर ने बताया अपने नाम का सही प्रोनन्सिएशन तो भांजी सारा अली खान को लगा झटका, बोलीं- 'मुझे तो अभी पता चला'