एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा 60 करोड़ फ्रॉड केस की वजह से खबरों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में देखा गया था. शिल्पा को पदयात्रा में शामिल होने के कारण ट्रोल भी किया गया. एक यूजर ने दावा किया कि शिल्पा अपनी इमेज सुधारने के लिए ऐसा कर रही हैं.

Continues below advertisement

शिल्पा शेट्टी हुईं ट्रोल

यूजर ने लिखा था,'दिल्ली से वृन्दावन तक पदयात्रा कर रहे धीरेंद्र शास्त्री के साथ पदयात्रा में राजपाल यादव, शिल्पा शेट्टी और एकता कपूर शामिल हुए. शिल्पा शेट्टी पर एक बिजनेसमैन से 60 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है. इनके पति अश्लील फिल्में बनाते हैं. वहीं राजपाल यादव पर मुख्य रूप से चेक बाउंस और लोन न चुकाने से जुड़े मामलों के आरोप हैं. एकता कपूर पर सैनिकों के अपमान का आरोप और पॉक्सो मामला है. जिस सेलिब्रिटी पर मुकदमे लगे होते हैं वो बाबाओं की शरण में जाने लगे हैं.  ये लोग अपने फोलोअर्स और पाप धोने जाते हैं. पदयात्रा में शामिल इन लोगों के भक्तिभाव से ज्यादा तो इनके केसों की विविधता चमक रही है. सभी के पाप देखना जल्द ही अब बाबा के माध्यम से धुल जाएंगे.'

Continues below advertisement

राज कुंद्रा ने दिया जवाब

इस यूजर के दावों पर राज कुंद्रा ने जवाब देते हुए कहा, 'जो लोग सिर्फ अंदाजे लगाते हैं और उसके अंधेरे में जीते हैं, वे हमेशा जोर से चिल्लाते हैं. पर सच्चाई ये है कि आरोपों का मतलब यकीन नहीं होता. हेडलाइन जजमेंट नहीं होती. कुछ लोग भक्ति में शांति ढूंढते हैं. कुछ लोग ट्रोलिंग में शोर ढूंढते हैं.' आगे राज कुंद्रा ने कहा, 'अगर सनातन के लिए खड़े होना, भक्ति दिखाना, किसी आध्यात्मिक काम को सपोर्ट करने से आप परेशान होते हैं तो शायद दिक्कत हमसे नहीं है. दिक्कत आपके दिल की कड़वाहट से है. कानून अपना काम करेगा. सच अपना समय लेगा. आप जैसे ट्रोल डोपामाइन के लिए स्क्रीनशॉट लेते रहेंगे. खुश रहो. वाहेगुरु.'