बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव अपने बेस्ट फ्रेंड रितेश कृष्णन के साथ शादी के बेधन में बंध गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है. तस्वीर में वह अपने पति रितेश के साथ काफी खुश दिखाई दे रही हैं. उनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

बताया जा रहा है कि सिंगर शिल्पा राव की इस शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया था. अपनी शादी से कुछ समय पहले शिल्पा राव ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने पति के बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि 'बचपन में हम दोनों में एक चीज काफी कॉमन थी और वह यह की हम तस्वीर लेते समय बिल्कुल भी नहीं हंसते थे. अब उम्मीद करती हूं हम दोनों बाकी जिंदगी हंसते हुए गुजारेंगे.'

बीते हफ्ते शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी प्रपोजल स्टोरी का खुलासा किया था. इसमें उन्होंने बताया कि 'उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं सभी बातचीत और साइलेंस के लिए मेरे साथ रहोगी...' इसके जवाब में शिल्पा राव ने हां कहा था.

 

बता दें कि शिल्पा राव ने 2007 में बॉक्स ऑफिस पर आई फिल्म अनवर के लिए 'तोसे नैना लागे रे' गाया था. जिसे आज भी उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज दी. बीते साल शिल्पा राव ने फिल्म जगत में दस साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने कई गीतकारों, निर्देशकों, निर्माताओं और अभिनेताओं के साथ काम किया है. जिसमें गुलज़ार साहब, एआर रहमान और स्वर्गीय यश चोपड़ा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

  इसे भी पढ़ेंः नए साल में टीवी इंडस्टी को लगा बड़ा झटका, 'द कपिल शर्मा शो' समेत ये 5 टीवी शोज होंगे बंद स्टेज पर Nora Fatehi ने ऐसी हिलाई कमरिया, बिना पलकें झपकाए देखती रह गई ऑडियंस