Shilpa at Eiffel Tower: हॉट एंड ब्यूटिफुल एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने पेरिस (Paris) में छुट्टियां मनाते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा एफिल टॉवर (Eiffel Tower) के पास से गुजरती नजर आई. इस वीडियो में उन्होंने बोला है 'इट्स नाइस'. आरामदायक आउटफिट में शिल्पा बेहद ही खूबसूरत दिख रही है. उन्होंने ग्रीन रंग (Green Dress) की ड्रेस के ऊपर ब्लैक रंग का कोट पहना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने अपने हाथ में स्लिंग बैग भी कोट से मैचिंग रंग का लिया है. 


इंस्टाग्राम पोस्ट - इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा है, 'जे तैमे पेरिस'(Je t’aime Paris). जैसे ही शिल्पा ने वीडियो को इंस्टा पर पोस्ट किया उनके सभी फैन्स के कमेंट आने शुरू हो गए. किसी फैन ने लिखा है ब्यूटीफुल, तो किसी फैन ने लिखा है एंजॉय योर वेकेशन. शिल्पा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियों को साझा करती रहती है. 


वेब सीरीज - शिल्पा जल्द ही निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की वेब श्रंखला का हिस्सा होंगी. इसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharath Malhotra) और विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi) भी नजर आएंगे. शिल्पा ने कहा था कि उनका बेट वियान(Viaan), रोहित शेट्टी की फिल्मों का फैन है. जैसे ही शिल्पा ने अपने बेटे वियान को रोहित शेट्टी के प्रोजेक्ट के बारें में बताया तो वह कुद गया और उसने कहा कि मम्मा आपको यह मेरे लिए करना होगा. मैंने उसके चेहरे पर एक अलग ही एक्साइमेंट देखी, उसे देखकर मैं बहुत खुश थी. उन्होने रोहित से कहा कि वह जो भी कर रही है सिर्फ अपने बेटे के लिए कर रही है. यह रोहित, शिल्पा और सिद्धार्थ की पहली ओटीटी शुरुआत होगी. शिल्पा जल्द ही फिल्म सुखी और निकम्मा में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें:


Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa ने अपने बेटे गोला को लेकर लिया बड़ा फैसला, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान


मुंबई के मौसम ने रोमांटिक किया Malaika Arora का मूड, Arjun Kapoor संग वीडियो शेयर कर लिखी दिल की बात