Sherlyn Chopra Case Against Raj Kundra: शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं उन्होंने अब अपनी लीगल टीम को राज कुंद्रा के खिलाफ आईपीसी 156 (3) का मामला दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं. पिछले साल एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन के खिलाफ सेक्सुअल मोलेस्टेशन का केस दर्ज कराया था. वहीं IPC 156(3) के मुताबिक, कोर्ट के पास स्पष्ट अधिकार है कि वह पुलिस को सेक्सुअल एक्सप्लोइटेशन के मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे.


धोखाधड़ी का केस भी कराया था दर्ज
पिछले साल,एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के साथ अपने एसोसिएशन की डिटेल देते हुए महाराष्ट्र साइबर सेल और मुंबई क्राइम ब्रांच में अपने बयान दर्ज कराए थे. शर्लिन चोपड़ा ने कहा था कि उन्होंने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के लिए कुछ अश्लील वीडियो और तस्वीरें बनाई थी, जिसके लिए सेलिब्रिटी कपल ने उन्हें अभी तक 48 लाख रुपये पेमेंट नहीं की है. एक्ट्रेस ने राज और शिल्पा के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में बकाया राशि का भुगतान न करने के लिए धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज कराया था.


राज कुंद्रा ने शर्लिन को समाज के लिए बताया खतरा
 वहीं हाल ही में राज कुंद्रा ने ट्विटर पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए शर्लिन चोपड़ा को लेकर खुलकर बात की थी. बीते दिन राज कुंद्रा ने एक और नया ट्वीट शेयर करते हुए एक्ट्रेस पर जमकर निशाना साधा. राज कुंद्रा ने एक लेटेस्ट ट्वीट में लिखा, “यही मेरा प्वाइंट है कि अपने X रेट कंटेट के लिए जिसे उन्होंने खुद मोनेटाइज करवाया क्यों किसी और पर इल्जाम डाल रही हैं. वह अश्लीलता और महिला अधिकारों की बात कर रही है फिर भी इस तरह की गंदगी पैदा कर रही है! उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ... समय की बात है! वह समाज के लिए भी खतरा हैं.”


 



ये भी पढ़ें:-Money Laundering Case : जमानत याचिका मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस, सामने आया वीडियो