मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा है. जैसे ही इन दोनों सितारों ने बयान जारी करके अपने बेटे का नाम बताया इस पर कंट्रोवर्सी हो गई. सोशल मीडिया पर कई बड़े लोगों से लेकर आम लोगों तक ने इस नाम को लेकर कड़ा विरोध जताया है. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अभी तक इस पर अपनी राय नहीं दी है. सभी ने करीना और सैफ को बधाई दी है लेकिन नाम पर कोई राय जाहिर नहीं की है.
अब टीवी और बॉलीवुड जगत के मशहूर एक्टर शेखर सुमन ने इस विवाद पर कहा है कि ये करीना और सैफ का निजी मामला है. इस विवाद पर व्यंगात्मक लहजे में कल शेखर सुमन ने एबीपी न्यूज़ से कहा, “ये एक निजी बात है. जो 'क्रूर' रखना चाहता है, 'अत्याचारी' रखना चाहता है, 'भ्रष्टाचारी' रखना चाहता है, वो मां-बाप हैं वो रखें. इसमें उनकी खुशी है, हम कौन होते हैं बोलने वाले.”
ये बातें शेखर सुमने ने इस नाम का विरोध किया है या समर्थन ये तो आप नीचे वीडियो देखकर खुद समझिए. यहां देेखें
आपको बता दें कि पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक और लेखक तारिक फतेह ने भी करीना के बेटे का नाम तैमूर रखने पर विरोध जताया है.