सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में सीबीआई की जांच करने वाले टीवी होस्ट और एक्टर शेखर सुमन का कहा उन्हें नहीं लगता की सुशांत के परिवार को उनसे या उनके कदम से कोई समस्या है. शेखर सुमन से मिलने के बाद सुशांत सिंह के परिवार की नाराजगी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. सुशांत के सुसाइड पर हो रही राजनीति से उनका परिवार नाखुश है. इस पर शेखर सुमन को भी कई तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसी खबरें आने के बाद शेखर सुमन ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा,'मुझे विश्वास नहीं होता कि सुशांत का परिवार सीबीआई जांच की मांग को लेकर परेशान हैं. ये पूरी तरह से सच नहीं है. किसी ने इसे फैलाया है. क्योंकि जब आप इस तरह के आंदोलन की शुरुआत करते हैं, तब कुछ लोगों होते हैं, जो इसे रोकने की कोशिश करते हैं और यहां भी ऐसा ही हो रहा है.'

शेखर सुमन ने कहा, ' मेरे परिवार की इच्छाओं के खिलाफ जाकर, मैं पटना में सुशांत के पापा से मिला. उन्होंने कहा कि अगल में इस तरह का पक्ष रखता हूं और कुछ करना चाहता हूं, तो सोशल मीडिया पर करो. बाहर कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है. ऐसा नहीं था क्योंकि मैं इस आंदोलन पर उनसे चर्चा करना और उनसे समर्थन मांगना चाहता था. लेकिन क्योंकि मैं समझ सकता था कि वह शख्स कैसे बिखर गया होगा जिसने अपना बेटा खो दिया था.'

यहां देखिए शेखर सुमन का ट्वीट-

शेखर ने आगे कहा, 'मैंने अपने बेटे को अवसाद में देखा है और मैं उस भावनात्मक संबंध को महसूस कर सकता हूं. जब मैं वहां गया, तो मैंने ज्यादा बातचीत नहीं की, क्योंकि सभी अपने-अपने दर्द से निपट रहे थे. मैं वहां 5-10 मिनट बैठा और चला गया.' वहीं, शेखर सुमन के बेटे अध्यनय सुमन ने भी एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह समझ सकते हैं उन्होंने(शेखर सुमन) ये कदम क्यों उठाया है क्योंकि वह समझ सकते हैं कि एक बेटे को खोने का दर्द क्या होता है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बेहद दुखी थीं सरोज खान, आखिरी पोस्ट में किया था उनका जिक्र