Shehzada Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड स्टार्स कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) से काफी उम्मीद जताई जा रही थी कि ये फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. पहले दिन ऑडियंस को लुभाने के लिए मेकर्स ने एक बढ़िया तरकीब भी ढूंढी थी, लेकिन ये भी काम नहीं है. ‘शहजादा’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Shehzada Box Office Collection) बहुत स्लो रहा.


रोहित धवन के द्वारा डायरेक्ट किए जाने वाली इस फिल्म के पहले दिन का बिजनेस काफी स्लो रहा. मेकर्स ने इसके पहले दिन के शानदार कलेक्शन के लिए एक चाल भी चली थी और दर्शकों को लुभाने के लिए एक बढ़िया ऑफर भी खोला था. फिल्म के लिए ‘एक खरीदो दूसरा फ्री पाओ’ का ऑफर भी था, लेकिन ये लालच भी ऑडियंस को अपनी खींचने में कामयाब नहीं रही.


पहले दिन का कलेक्शन रहा फीका


फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन बताया है. तरण ने ट्वीट कर लिखा, “पहले दिन शहजादा के हाथ निराशा लगी. बाय वन गेट वन ऑफर के बावजूद... नेशनल चेन सामान्य रहा, मास सर्किट सुस्त रहा... महाशिवरात्रि के दिन छुट्टी से हो सकता है कि दूसरे दिन के बिजनेस में सुधार हो सकता है, लेकिन एक सम्मानजनक वीकेंड के लिए एक बड़ी छलांग की जरूरत है. इंडिया में फिल्म ने शुक्रवार को 6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.”






‘शहजादा’ की स्टार कास्ट


‘शहजादा’ साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘अला वैकुण्ठपुरामुलू’ की हिंदी रीमेक है. अगर आपने अल्लू अर्जुन की फिल्म नहीं देखी है तो कार्तिक की फिल्म आपको लुभा सकती है. फिल्म में उन्होंने थोड़ा एक्शन भी किया है, जो शायद ही कार्तिक की फिल्मों में देखने को मिलता है. फिल्म में कार्तिक-कृति के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय समेत सितारे लीड रोल में हैं.


यह भी पढ़ें- मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने काटा Kartik Aaryan का चालान, कहा- 'शहजादा' ट्रैफिक नियमों की धज्जियां नहीं उड़ा सकता'