शहनाज गिल, जो बिग बॉस 13 से देशभर में मशहूर हुईं और आज वो बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं. अपनी मासूमियत और चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाने वालीं शहनाज अक्सर ही फैंस और पैपराजी से खुलकर मिलती हैं.

लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने फैंस को चौंका दिया है. दरअसल शहनाज की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो मीडिया से कुछ नाराज सी होती नजर आई हैं. 

फोटो लेने से मना करने पर भी नहीं रुके फोटोग्राफर

हुआ ये कि शहनाज एक बिल्डिंग में लिफ्ट का इंतजार कर रही थीं, तभी वहां अचानक से कई पैपराजी आ गए और बिना रुके उनकी तस्वीरें लेने लग गए. शुरुआत में शहनाज ने शांत रहकर उनसे कहा कि, 'चलो बस करो भाई', लकिन तब भी वो लोग नहीं रुके और लगातार तस्वीर लिए जा रहे थे, जिसके बाद वहां के एक सिक्योरिटी गार्ड ने भी एक्ट्रेस की फोटोज लेने से उन्हें मना किया.

जिस पर शहनाज ने मुस्कुराते हुए कहा, नहीं ... ये ढीठ हैं, ये बंद नहीं करेंगे...आपको पता नहीं है! उसके बाद फिर शहनाज लिफ्ट में चली गईं तो पैपराजी ने फोटो लेना बंद किया.

इंस्टा स्टोरी पर जाहिर की अपनी फीलिंग्स

इस इंसिडेंट के कुछ देर बाद ही शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी अंदर की बात कहती नजर आ रही हैं. वो कहती हैं कि, मैं दुखी नहीं हूं, बस मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं. मैं तो सिर्फ ऊपर प्रैक्टिस के लिए आई थी, वहां मीडिया थी और ये बात मुझे नहीं पता थी. अब लोग मेरे असली बाल देख लेंगे, जो मेरे लिए सही नहीं है. मैंने तो बस घर से नहा कर आना था. 

सोशल मीडिया पर शहनाज के फैंस इस वीडियो को देखने के बाद उनके सपोर्ट में आ गए हैं. उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि शहनाज नैचुरल ब्यूटी हैं, तो किसी दूसरे यूजर ने इन्हें गॉर्जियस क्वीन कहा. 

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इन्होंने अपना करियर पंजाबी इंडस्ट्री से शुरु किया था और बिग बॉस 13 के शो से इनकी घर-घर में पहचान बननी शुरु हो गई. जिसके बाद इन्होंने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया. साथ ही फिर 2024 में उन्होंने फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के म्यूजिक वीडियो सजना वे सजना में भी काम किया था.